डीएम साहब…सर्विस रोड पर जल भराव का निदान कराओ

विशेष संवाददाता
मथुरा। मथुरा-वृन्दावन नगर निगम के वार्ड संख्या 24 के वाशिन्दों ने एडवोकेट अनीता चावला की अगुवाई में डीएम नवनीत सिंह चहल को ज्ञापन दिया। इसमें एनएच टू नयति मेडिसिटी के बाहर राजमार्ग की सर्विस लेन की दुर्दशा का बयां करते हुए नगर निगम और एनएचआई पर अनदेखीे का आरोप लगाया।

ज्ञापन में बताया गया कि हाइवे से सटी हुई कॉलोनियों का सर्विस रोड पर गंदा पानी व बरसात का पानी भरा रहता है। इस कारण एक मात्र मन्दिर में जलभराव के कारण महिलाएं पूजा आदि नहीं करने आ पाती है। बच्चे स्कूल तक नहींं जा पाते । अनीता चावला ने बताया क्षेत्र के पार्षद सफाई इत्यादि पर ध्यान नहीं देते है। बिन बारिश के भी वहां आए दिन जल भराव रहता है। इसका कोई स्थाई हल होना आवश्यक है। करीब दो माह पहले नगर निगम द्वारा सीवर लाइन के नाम पर पक्की सड़क खोदकर गड्ढ़े कर दिये गए, जो कि पाइप डालने के बाद केवल कच्ची मिट्टी डालकर बन्द कर दिये। इस कारण सड़क मे गहरे गड्ढ़े हैं जो पानी की वजह से दिखते नहीं। प्रतिदिन ना जाने कितने दो पहिया वाहन चालक उन गड्ढÞे मे गिर जाते है।

उन्होंने क्षेत्र में कम से कम चार सफाईकमिर्योंं की तैनाती करने के साथ ही पानी की निकासी की व्यवस्था और खोदी गई पक्की सड़क को पुन: दुरस्त कराने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों मे रंजीत सिंह, राजेन्द्र चौधरी, बिहारीलाल, अतुल चौधरी, गोपाल चौधरी, गौरी शंकर शर्मा, बलराम सविता तथा नारायण पाठक आदि शमिल थे। ज्ञापन देने के दौरान विधायक पूरन प्रकाश ने भी डीएम से समस्या के निदान की बात कही।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*