नौकरों पर मत करना विश्वास, छह लाख का माल पार, अब पुलिस की गिरफ्त में

नगर संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। कोरोना संक्रमण काल में किस पर विश्वास किया जाए। आंशिक कफ्र्यू के कारण प्रतिष्ठान और गोदाम बंद हैं। व्यापारी घर पर हैं। ऐसी स्थिति उनको क्या पता दुकान और गोदाम पर कौन क्या हो रहा है। दुकान पर काम करने वाले नौकर के मन में क्या आया कि उसने मालिक को चूना लगाना शुरु कर दिया। वह गनीमत थी कि सीसीटीवी में पूरा माजरा कैद हो गया। नौकर इलेक्ट्रॉनिक गोदाम से चोरी कर सामान निकालकर ले जा रहा था।

जानकारी के अनुसार शहर के होली गेट चौराहा के नजदीक गोविंद मार्केट सब्जी मंडी के सामने मंगला इलेक्ट्रॉनिकल की दुकान है। करीब 8 से 10 नौकर कार्य करते हैं। मंगला इलेक्ट्रॉनिक का बड़ा काम है। उसके गोदाम में करोड़ों रुपए का माल भरा रहता है। उसी माल को देखकर दुकान में ही काम करने वाले दो चार नौकरों का जमीर जवाब दे गया। वह गोदाम से चोरी करने लगे। दुकानदार न ने शक होने पर दुकान में सीसीटीवी लगवाए। चोरी की घटना सामने आ गई। दुकानदार के चाचा ने बात करते हुए बताया कि जिस रिक्शा से यह लोग माल ढुलाई करते थे। उसको पकड़ लिया। उसने बताया है कि इस गोदाम से करीब 20 रिक्शा सामान लेकर वह गया है। प्रत्येक चक्कर के हजार रुपए उसे दिए जाते थे। दुकानदार का करीब छह लाख रुपये का माल गायब हो चुका है। दुकान मालिक ने बताया की पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कुछ माल बरामदगी भी हो गई है। कुछ लोग अभी फरार हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*