नोएडा में कुत्ते का फिर हमला, बच्ची को दौड़ाया, बचा बड़ा हादसा

dog-attack

नोएडा में कुत्तों के हमले की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन किसी न किसी सेक्टर से कुत्ते के हमले की खबरें आ रही हैं। इसी बीच एक और मामला सीसीटीवी फुटेज में मिला, जिसमें एक कुत्ता एक बच्ची का दौड़ा रहा है। गनीमत यह रही कि गार्ड ने उसे डंडे से भगाया तो हादसा टल गया।

नोएडा में आवारा कुत्तों का आतंक कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। दो दिन पहले हुई घटना ने पूरे नोएडा वासियों समेत सभी को दहशत में डाल दिया था, जब आवारा कुत्तों ने एक मासूम बच्ची को नोच डाला था और उसकी मौत हो गई थी। इसको लेकर अभी हंगामा चल ही रहा था कि तब तक दूसरा सीसीटीवी वीडियो सामने आ गया। जिसमें एक बच्ची को रोड पर एक आवारा कुत्ते ने दौड़ाना शुरू किया। गनीमत यही थी कि पास में ही सोसाइटी का गार्ड मौजूद था। जिसने डंडा लेकर कुत्ते को भगाने की कोशिश की और बच्ची को बचा लिया। वरना हादसा बड़ा हो सकता था।

सीसीटीवी में कैद हुई कुत्ते के बच्ची पर दौड़ने की फुटेज

मिली जानकारी के मुताबिक एक सीसीटीवी सामने आया है जिसमें एक बच्ची को एक कुत्ता दौड़ा रहा है। ये सीसीटीवी नोएडा के सेक्टर 168 द गोल्डन पाल्म सोसाइटी का बताया जा रहा है। सीसीटीवी में आवारा कुत्ता मासूम बच्ची को काटने के लिए दौड़ता दिखाई दे रहा है। गनीमत रही सोसाइटी में तैनात गार्ड ने कुत्ते को डंडा मारकर भगाया और बच्ची को बचा लिया।

तीन दिन पहले सात माह के बच्चे पर हुआ था कुत्ते का हमला

गौरतलब है कि सोमवार को नोएडा की एक आवासीय सोसाइटी में एक कुत्ते ने सात महीने के बच्चे पर हमला कर उसे घायल कर दिया था। सहायक पुलिस आयुक्त (नोएडा एक) रजनीश वर्मा ने बताया कि शिशु गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सेक्टर 100 में लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी के परिसर में शाम करीब साढ़े चार बजे हुई। वर्मा ने कहा, ‘बच्चे के माता-पिता श्रमिक हैं। दोनों सोसाइटी के अंदर निर्माण कार्य कर रहे थे और बच्चा उनके पास ही लेटा था, लेकिन एक आवारा कुत्ता सोसाइटी में घुस गया। कुत्ते ने बच्चे को काट लिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।’

टहलने गए बुजुर्ग को 20 टांके लगे

नोएडा में कुछ दिन पहले भी ऐसा मामला सामने आया था। सुबह टहलने निकले एक बुजुर्ग व्यक्ति को कुत्ते ने काटकर घायल कर दिया था। बुजुर्ग को 20 टांके लगे। नोएडा के गांव सर्फाबाद के रहने वाले इस्लाम सुबह टहलने के लिए अपने घर से बाहर निकले थे। जहां उन्हने एक  लावारिस कुत्ते ने काट लिया।

लगातार बढ़ रहा कुत्तों का आतंक

उत्तर प्रदेश में कुत्तों के द्वारा हमले की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। पिछले दिनों लखनऊ में पिटबुल ब्रिड के एक कुत्ते के द्वारा काटने के बाद एक महिला की मौत हो गई थी। जिसके बाद हिंसक प्रजाति के कुत्तों को पालने से रोक लगाने की मांग होने लगी थी। जिसके बाद मेरठ में भी इसी तरह की हुई घटना के बाद इस मुहिम को और भी बल मिला।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*