वृंदावन। श्रीब्रज सेवा समिति टीबी सेनेटोरियम में 49 वर्ष तक सेवा देकर डॉ. पीवीएस राव ने मानवता की बड़ी सेवा की। उत्तरप्रदेश ही नहीं आसपास के प्रान्तों में गरीब असहाय टीबी मरीजों की सेवा में तैयार रहे।
यह उद्गार श्री ब्रजसेवा समिति टीबी सेनेटोरियम परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान संस्था के संयुक्त सचिव एवं नगर निगम में उप सभापति राधाकृष्ण पाठक ने व्यक्त किए। श्री ब्रजसेवा समिति टीबी सेनेटोरियम ट्रस्ट के अध्यक्ष राधेश्याम बेरीवाला ने कहा डॉ. राव की सेवाएं अविस्मरणीय हैं। अपने जीवन के बहुमूल्य 49 साल बिना किसी स्वार्थ के असहाय मरीजों की सेवा में बिताए।
उनकी सेवाओं के जरिये लाखों टीबी मरीजों को नया जीवन मिला है, इस बात को कभी भुलाया नही जा सकता। महाप्रबंधक सेवानिवृत लेफ्टिनेंट कर्नल एसके अग्रवाल ने कहा डॉ राव ने अस्पताल की व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए मरीजों के प्रति समर्पण की भावना दिखाई ।लोग हमेशा याद रखेंगे। कार्यक्रम में स्वामी महेशानंद सरस्वती, डॉ. विनोद बनर्जी, प्रबंधक (वित्त) विजय झा, प्रबंधक (प्रशासन) परविंदर सिंह, प्रबंधक रघुवीर सिंह , डॉ. हरेंद्र सिंह, डॉ. लोकेश सिंह आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply