प्रमुख संवाददाता
यूनिक समय, वृंदावन (मथुरा)। कुंभ मेला क्षेत्र में आने वाले साधु-संतों और श्रद्धालुओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी एक हजार पुलिसकर्मियों के कंधों पर होगी। ड्रोन से पूरे मेला स्थल की नजर रखी जाएगी। यह संकेत आगरा परिक्षेत्र के आईजी ए सतीश गणेश ने कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक मेला स्थल का निरीक्षण करने के बाद दिए।
उन्होंने कुंभ मेला में की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था के बारे में यहां के अधिकारियों से विचार विमर्श किया। गौरतलब है कि 16 फरवरी बसंत पंचमी से कुंभ मेला शुरु हो रहा है। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संभवत 14 फरवरी को कुंभ मेला क्षेत्र में आ रहे हैं। सुरक्षा की दृष्टि से आईजी का दौरा काफी अहम माना जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामों को देखने के लिए आईजी मेला स्थल पर गए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए आईजी ए सतीश गणेश ने बताया कि 16 फरवरी से लेकर 28 मार्च तक कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक होगी। देश के कौने-कौने से साधु संतों का आगमन होगा।
कुंभ मेला की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए कुंभ पूर्व वैष्णव बैठक अस्थाई पुलिस लाइंस बनाई गई है। सुरक्षा की जिम्मेदारी के लिए तीन थाने और 12 पुलिस चौकी पर होगी। एक हजार के करीब सुरक्षाकर्मी मेले की सुरक्षा में तैनात रहेंगे।
आईजी ने बताया कि कुंभ मेला में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। यहां आने वाले हर व्यक्ति की गतिविधि पर नजर होगी। उन्होंने कहा कि कुंभ में अप्रिय घटना को रोकने के लिए रिवर पुलिस और एसडीआरएफ कर्मचारी भी रहेंगे। कुंभ मेले पर ड्रोन कैमरे से भी नजर रहेगी। शाही स्नान वाले दिन खास तौर पर ड्रोन कैमरे के साथ-साथ पुलिस कर्मी भी चौक्कने रहेंगे।
Leave a Reply