पुलिस की कार्रवाई से क्षुब्ध ई रिक्शा चालकों का कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन

यूनिक समय, मथुरा। व्यापारियों के विरोध के चलते चौक बाजार में पुलिस प्रशासन ने ई रिक्शा बंद करने की कार्रवाई करने से ई रिक्शा चालक रोजी रोटी को तरस गए हैं। अपना रोजगार चौपट होने के बाद क्षुब्ध ई रिक्शा चालक रालोद नेता कुंवर नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में आज कलेक्ट्रेट पहुंचे। पीड़ित ई रिक्शा चालकों ने एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय को ज्ञापन दिया।

दर्जनों की संख्या में ई रिक्शा चालक चौक बाजार में ई रिक्शा के संचालन पर रोक लगाए जाने के बाद पैदा हुए रोजी रोटी के संकट परेशान हो उठे हैं। अभी महानगर के चौक बाजार में ई रिक्शों पर थाना प्रभारी ने रोक लगा दी है। जिससे इस क्षेत्र से होकर गुजरते ई रिक्शा चालकों ने पैदल मार्च करते और नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट पर पहुंचे। जहां चौक बाजार में ई रिक्श चालाने की मांग, पुलिस उत्पीड़न रोकने, पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए चल रहे थे।

दुकानदार कहते हैं ई रिक्शों की वजह से चौक बाजार में जाम लग जाता है। जिससे स्थानीय दुकानदारों को काफी परेशानी होती है। इस कारण थाना गोविंद नगर व थाना सदर बाजार पुलिस ने ई रिक्शों को प्रतिबंधित कर दिया । अब रिक्शा चालक बेरोजगार हो गए हैं। वे आज ई रिक्शा चलाने की मांग को लेकर एसएसपी आफिस आए थे। एसएसपी को उनके कार्यालय में ज्ञापन दिया गया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*