कान्हा की नगरी में धरती हुई डावांडोल

यूनिक समय, मथुरा। कान्हा की नगरी में दोपहर 2.53 बजे धरती डावांडोल हो गई। मथुरा और वृंदावन समेत कई और इलाकों के लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए गए। झटका महसूस होते ही लोग सहम गए। कुछ ही देर टीवी चैनलों पर भूकंप आने की खबर सुनकर हरकत में आ गए और सोचने लगे कि उनके घरों में हिले सोफासेट और कुसियां भी भूकंप के कारण हिलते दिखाई दिए थे।

मंगलवार की दोपहर सब कुछ सामान्य था, पर यकायक लोगों को अपने कार्यालयों में कुर्सियां हिलने का अहसास हुआ तो वह चौंके। कुछ ही देर में भूकंप आने की खबर फैल गई। सभी की नजर घड़ी की सुई पर गई। बोतलों में भरा पानी हिलने लगा।

दैनिक यूनिक समय समाचार पत्र में वरिष्ठ पत्रकार गिरधारी लाल श्रोत्रिय कुछ देर के लिए सोच में डूब गए। वह बोले. शायद भूकंप आ गया। वजह थी कि उनकी और सहयोगियों की कुर्सी हिलने लगी थी। शहर के कई इलाकों में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। कई व्यापारियों ने तो अपने प्रतिष्ठान छोड़ दिए और भगवान को पुकारने लगे।

वृंंदावन के गोपेश्वर रोड निवासी विश्वनाथ गुप्ता का कहना था कि वह अपनी पत्नी के साथ सोफासेट पर बैठ कर मोबाइल देख रहे थे। यकायक सोफासेट हिलता महसूस हुआ तो वह डरे, उनकी समझ में नहीं आ रहा था। आखिरकार क्या हुआ। कुछ क्षण के बाद सोफासेट हिलना बंद हुआ तो फिर भूकंप का झटका आने की पुष्टि हुई। जानकारी के अनुसार भूकंप के झटकों से भारत, नेपाल और चीन की धरती भी हिली। भूकंप का केंद्र नेपाल होना बताया जा रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*