यूनिक समय ,नई दिल्ली। बुलंदशहर: यूपी के बुलंदशहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां भुने हुए चने खाने से चार लोगों की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। ये मौतें एक ही परिवार के एक बच्चे समेत दो लोगों की हुई है।
ये भुने चने दौलतपुर स्थित एक दुकान से आए थे। 2 लोगों की हालत को देखते हुए उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला नरसैना थाना क्षेत्र के गांव बरवाला का है। इस मामले में बुलंदशहर के खाद्य सुरक्षा आयुक्त विपिन कुमार का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है।
भुने हुए चने खाने से मौत की खबर सुनते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। खाद्य विभाग की टीम और पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है। दरअसल बुलंदशहर के नरसैना थाना क्षेत्र के गांव बरवाला गांव के रहना वाला कलुआ रविवार को दौलतपुर से भुने चने लेकर घर पर आया था। इसके बाद रात को ही परिवार के लोगों ने भुने हुए चने खा लिए।
परिवार के लोगों की हालत बिगड़ गई और उन्हें पेट में दर्द और उल्टी होने लगी। तत्काल ग्रामीण, परिवार के लोगों को अस्पताल लेकर पहुंचे। जिसमें इलाज के दौरान कलुआ (49 वर्ष) और उसके पोते गोलू की इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि दो लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। जिनका प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है।
सूचना मिलते ही खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई है। अब पूरे मामले की जांच की जा रही है कि भुने हुए चने कहां से खरीदे गए थे और भुने हुए चने खाने से ही मौत हुई है या मौत का कारण कुछ और है।
वहीं इस मामले में खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी विपिन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि इस मामले में टीम गठित कर मौके पर भेज दिया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। कहां से चने खरीदे गए थे और किन कारणों से मौत हुई है, इस पर जांच हो रही है। (इनपुट: बुलंदशहर से वरुण शर्मा)
Leave a Reply