आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर प्रवर्तन निदेशालय ने छापेमारी की है। मनी लॉड्रिंग मामले में विधायक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि पिछले साल एसीबी ने इसी मामले में खान को गिरफ्तार भी किया था। मंगलवार को उनके दिल्ली स्थित आवास पर ईडी अधिकारियों ने छापेमारी की है। अमानतुल्लाह खान दिल्ली वक्फ बोर्ड के प्रेसीडेंट हैं और यह मामला वक्फ बोर्ड में हुई अनियमितताओं से ही जुड़ा हुआ है।
प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली भ्रष्टाचा निरोधक ब्यूरो और सीबीआई की तरफ से दायर एफआईआर के बाद यह कार्रवाई शुरू की है। रिपोर्ट्स के अनुसार यह छापेमारी मनी लॉड्रिंग केसम में की जा रही है। अमानतुल्लाह खान दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से विधायक हैं और पिछले साल एसीबी ने उन्हें इसी मामले में गिरफ्तार किया था। लेकिन सितंबर 2022 में दिल्ली कोर्ट ने विधायक को जमानत दे दी थी।
दिल्ली के विधायक अमानतुल्लाह खान पर आरोप है कि दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पद पर रहते हुए उन्होंने सरकारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया है। कार्यकाल के दौरान मानदंडों को ताक पर रखकर भ्रष्टाचार किया गया और पक्षपात भी किया गया। अब छापेमारी के बाद अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि उन पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।
दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के नेता व पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और आप सांसद संजय सिंह पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। दोनों नेता दिल्ली शराब नीति मामले में आरोपी हैं। आम आदमी पार्टी इन गिरफ्तारियों के लिए केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाती रही है। अब अमानतुल्लाह खान पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।
Leave a Reply