Google और Meta पर ED की बड़ी कार्रवाई, सट्टेबाजी ऐप्स का प्रचार बना वजह

अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ जांच

यूनिक समय, नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने Google और Meta को नोटिस जारी करते हुए उनके प्रतिनिधियों को 21 जुलाई को पूछताछ के लिए बुलाया है। यह कार्रवाई देशभर में चल रही अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी जांच का हिस्सा है। एजेंसी का आरोप है कि इन दोनों दिग्गज टेक कंपनियों ने सट्टेबाजी से जुड़े ऐप्स और वेबसाइट्स के प्रचार को अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर स्थान दिया और उन्हें बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाई।

सूत्रों के अनुसार, यह पहली बार है जब भारत में सक्रिय किसी प्रमुख वैश्विक टेक कंपनी को ऑनलाइन सट्टेबाजी (Online Betting) जैसे गंभीर मामले में सीधे तलब किया गया है। ED का मानना है कि इन ऐप्स ने ‘स्किल बेस्ड गेम्स’ का मुखौटा पहनकर नियमों की अनदेखी की और इनके जरिए भारी मात्रा में काले धन का लेन-देन हवाला नेटवर्क के माध्यम से किया गया।

इससे पहले भी जांच एजेंसी ने कई बॉलीवुड सितारों, टीवी हस्तियों और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से इस मामले में पूछताछ की है। हाल ही में ED ने 29 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिनमें प्रकाश राज, राणा दग्गुबाती और विजय देवरकोंडा जैसे बड़े नाम शामिल हैं। आरोप है कि इन सेलिब्रिटीज ने अवैध बेटिंग ऐप्स (Betting Apps) का प्रचार कर आर्थिक लाभ प्राप्त किया।

ED की यह सख्त कार्रवाई संकेत देती है कि अवैध सट्टेबाजी (Illegal Betting) के इस पूरे नेटवर्क को तोड़ने के लिए अब बड़ी टेक कंपनियों की भूमिका की भी गहराई से जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- OpenAI ने ChatGPT Agent किया लॉन्च, अब AI करेगा आपके सारे काम 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*