हाईवे के मुख्य मार्ग के बाद सर्विस रोड पर भी शुरु किया गया काम, जल भराव वाले स्थानों पर सड़क को ऊंचा करने का कर रहे काम
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकारण (एनएचएआई) ने एनएच19 के बाद सर्विस रोड पर सड़क बनाने का काम शुरु कर दिया है। आगरा से मथुरा के बीच हाइवे का पुनर्निर्माण लगभग पूरा होने या आखिरी चरण में होने के बाद सर्विस रोड संवारने का काम भी शुरू कर दिया गया है।
एनएचएआई की तरफ से पिछले दो माह से हाईवे पर ओवर लेन का काम चल रहा है। बीच में बारिश के चलते कुछ दिन काम प्रभावित रहा। टीम ने फ्लाई ओवर ब्रिज समेत मुख्य मार्ग का काम खत्म कर दिया है। यूपी में मथुरा की सीमा में एनएच 19 का सबसे लंबा हिस्सा है। ऐसे में सबसे पहले काम वहां पर किया गया। मथुरा जनपद की सीमा में फिलहाल फरह क्षेत्र में काम किया जा रहा है, जोकि आखिरी चरण में है। वहीं आगरा क्षेत्र में भी हाइवे का काम आखिरी दौर में है।
मेंटीनेंस मैनेजर राहुल शर्मा ने बताया कि अब सर्विस रोड का काम शुरु किया गया है। आगरा में सिकंदरा गुरु का ताल से काम शुरु हुआ है। यहां से टीम वॉटर वर्क्स तक सड़क बनाती हुई आएगी। पहले उन हिस्सों को बनाया जाएगा जहां समस्या ज्यादा है। इसके बाद पूरे रोड पर काम होगा। एक तरफ के सर्विस मार्ग को बनाने में करीब दो सप्ताह का समय लगेगा। इंसीडेंट मैनेजर नरेंद्र चौधरी ने बताया कि इसमें जलभराव वाले स्थानों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जहां भी जल भराव की स्थिति है वहां पर सड़क को कुछ ऊंचा बनाया जाएगा। ढलान नालों की तरफ दिया जाएगा। जहां बड़े गड्ढे हैं, उन्हें पहले भरकर बाद में सड़क का काम किया जाएगा।
Leave a Reply