
वृंदावन। विज्ञान प्रसार से सम्बद्ध विज्ञान क्लब विज्ञान प्रभा क्लब के बैनर तले श्री रामकृष्ण विवेकानंद जूनियर हाई स्कूल के विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रूचि जगाने एवं उन्हें विज्ञान के प्रायोगिक पक्ष के विषय में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी।
विज्ञान प्रभा क्लब के समन्वयक सव्यसांची घोष ने विज्ञान के विभिन्न विषयों पर आधारित सरल प्रयोगों का प्रदर्शन किया। जिससे पाठ्य पुस्तकों में वर्णित धारणाओं की मनोरंजक एवं रोचक तरीके से विद्यार्थी अनुभूति कर सकें एवं स्वयं इन प्रयोगों को घर पर जाकर दोहरा सके। कई प्रयोग विद्यार्थियों से भी स्वयं कराये गए, ताकि वह भी प्रायोगिक विज्ञान की प्रत्यक्ष अनुभूति कर सकें कार्यशाला के दौरान विद्यार्थियों ने प्रयोग सम्बन्धी अपनी जिज्ञासाएं भी पूछीं । प्रधानाचार्य गोपाल शरण शर्मा ने आभार जताया। क्लब के सदस्य चन्दन मंडल, शिक्षकों में नंदिनी यादव, रत्ना ज्योति एवं सोनाली दास आदि उपस्थित थी।
Leave a Reply