सर्राफा व्यवसायी को लूटने की कोशिश, बैग छीनने में नाकाम, बाइक सवार लुटेरे गोली मारकर भागे

यूनिक समय, मथुरा। बीएसए इंजीनियरिंग रोड स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में बाइक सवार दो युवकों ने सर्राफा व्यापारी को लूटने की कोशिश की। असफल होने पर उसे गोली मार दी। इस वारदात की खबर से कॉलोनी में खौफ पैदा हो गया। पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार प्रोफेसर कालोनी निवासी मोहन लाल सोनी की दीपक ज्वेलर्स का प्रतिष्ठान आनंदपुरी में है। बताते हैं कि वह सायं को अपनी दुकान बंद कर घर आ रहे थे। बाइक सवार दो युवक उनका पीछा करने लगे। वह जैसे ही कालोनी स्थित अपने घर की गली में मुड़े तो दोनों युवकों ने उन पर हमला कर बैग को छीनने की कोशिश की । बैग छीनने में नाकाम और शोर शराबा होने घरों से निकल आए लोगों की ़ को इकट्ठा देख दोनों बदमाश मोहनलाल सोनी को गोली मार कर भाग निकले।

आसपास के लोगों ने लहूलुहान व्यापारी को अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही एसपी सिटी उदय शंकर सिंह और सीओ सिटी वरुण कुमार घटना स्थल पर पहुंच गए। व्यापारी और इलाके के लोगों से पूछताछ के बाद हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*