
यूनिक समय, मथुरा। मथुरा में आज ईद का पर्व धूमधाम से मनाया गया, जब चांद देखने के बाद यह तय किया गया था कि ईद का त्योहार इसी दिन मनाया जाएगा। सुबह-सुबह ही हजारों लोग ईदगाह और मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए पहुंचे। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने पूरी सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया था।
मुस्लिम समाज के लोग सबसे पहले शाही ईदगाह पहुंचे, जहां उन्होंने नमाज अदा की और फिर एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच, मथुरा के जामा मस्जिद में भी सुबह 8 बजे से साढ़े 8 बजे तक नमाज का आयोजन हुआ। नमाज के बाद लोग एक-दूसरे से मिलकर खुशी का इज़हार करते हुए तरक्की और अमन-चैन की दुआएं मांग रहे थे।
राजनीतिक दलों के पदाधिकारी भी इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के बीच पहुंचे और उन्हें ईद की शुभकामनाएं दीं। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिसकर्मी और मजिस्ट्रेट पूरे इलाके में तैनात थे, जबकि डीएम चंद्रप्रकाश सिंह और एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय भी पूरे दिन इलाके का दौरा करते रहे। देहात क्षेत्रों में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नमाज अदा की गई, और ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखी गई।
Leave a Reply