मथुरा में ईद कल मनाई जाएगी

विशेष संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। आज सायं चांद दिखने के बाद ईद उल फितर कल मनाई जाएगी। जिले भर में ईद को लेकर पुलिस और प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की। शहर में कल सुबह से ड्रोन से निगरानी रखी जाएगी। ईद को लेकर मुस्लिम भाइयों में उत्साह नजर आया, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण मायूस भी नजर आए। उन्होंने नए कपड़़ों की खरीदारी कम की। सिर्फ बाजार से सेवई खरीदी। वजह थी इसे मीठी ईद कहते हैं।

सभी घरों में खीर और सेवई बनेगी। डीएम नवनीत सिंह चहल एवं एसएसपी डा. गौरव ग्रोवर ने ईद पर सुरक्षा व्यवस्था को और बढ़ा दिया है। मस्जिदों के आसपास फोर्स तैनात रहेगा। घरों के बाहर न निकलने की अपील की गई है। मथुरा के साथ वृंदावन, कोसीकलां, छाता, चौमुहां,बरसाना, गोवर्धन, सौंख, फरह, बलदेव, महावन, राया, मांट, नौहझील, सुरीर आदि क्षेत्रों में सीओ और थाना प्रभारी विशेष निगरानी रखे हुए हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*