24 घंटे में आठ रोगियों ने दम तोड़ा, मचा परिवारों में कोहराम, मथुरा के बाल शिशु गृह पर कोरोना संक्रमण का झपट्टा

22 मासूम बच्चों समेत 30 लोगों की पॉजीटिव रिपोर्ट से मचा हड़कंप
संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। तीसरी लहर आने से पहले कोरोना संक्रमण ने बच्चों को चपेट में ले लिया। सुप्रीम कोर्ट ने तीसरी लहर में बच्चों के संक्रमित होने की आशंका पर चिंता जाहिर की थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट की चिंता पर कोरोना संक्रमण ने हकीकत में बदल दिया। मथुरा के बाल शिशु गृह में करीब 22 बच्चों समेत 30 लोगों की कोरोना पाजीटिव रिपोर्ट आने से हड़कंप मच गया। इससे पहले बाल सुधार गृह में भी कोरोना संक्रमण एंट्री मार चुका है। पिछले 24 घंटे में जिले में कोरोना संक्रमण की चपेट में आए आठ लोगों ने दम तोड़ दिया है तो कोरोना संक्रमण के 333 नए केस आए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जारी कोरोना संंक्रमण बुलेटिन के अनुसार जिले में पिछले 24 घंटे में 333 लोगों की पॉजिटिव केसों की रिपोर्ट आई है। नए केसों के साथ जिले में पॉजिटिव केसों का आंकड़ा 16854 पर पहुंच गया।
इसमें 193 लोगों की मौत हो गई तो 13638 रोगी स्वस्थ्य होकर घर पहुंच गए। इनमें (485) नए रोगी भी शामिल हैं। एक्टिव केसों का आंकड़ा 3023 पर पहुंच गया।

आठ रोगियों के दम तोड़ दिए जाने की खबर से कई परिवारों में कोहराम मच गया। उधर, बाल शिशु गृह में कोरोना संक्रमण के एंट्री करने पर अब शहरी लोगों की चिंता बढ़ गई हैं। उनको प्रतीत होने लगा है कि कहीं कोरोना संक्रमण शहर के छोटे बच्चों को अपनी चपेट में न लें। इसलिए अधिकांश परिवार बच्चों की सुरक्षा में लग गए हैं। अब लोगों की बच्चों पर विशेष नजर रहेगी। कोई भी नहीं चाहेगा कि उनका लाडला कोरोना संक्रमण की चपेट में आए।

कोरोना संक्रमित अधिकारी कर रहा है सीएमओ कार्यालय में काम

यूनिक समय, मथुरा। कोरोना संक्रमण रोगियों को लेकर सरकार सतर्कता बरतने की सलाह दी। यदि कोई ऐसा रोगी मिल जाए तो 14 दिन तक उससे दूरी बनाने की हिदायत दी जाती है, लेकिन सीएमओ कार्यालय में कोरोना संक्रमित रोगी काम कर रहा है। अब अंदाज लगाया जा सकता है सीएमओ कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारी कितने भयभीत होंगे।

ताजा मामला सीएमओ कार्यालय में तैनात जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिहोरिया का है। बताया गया कि 14 अप्रैल को उनके द्वारा अपना आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया तो वह पॉजिटिव आया। उनके साथ उनके परिजन भी कोरोना संक्रमित हो गए। जब संजय सिहोरिया द्वारा दोबारा अपनी जांच 29 अप्रैल को कराई गई तब वह नेगेटिव आई। संजय सिहोरिया ने एक से लेकर तीन मई तक सीएमओ कार्यालय में कार्य किया, लेकिन इसी दौरान उनकी बेटी की जब दुबारा रिपोर्ट हुई तब वह पॉजिटिव निकली । इसी क्रम में सैंपल टीम ने दोबारा संजय सिहोरिया की 3 मई को जांच की तो वह पॉजिटिव आई। उसकी जानकारी उनके द्वारा अधिकारियों को दी। अधिकारियों ने दोबारा उनकी जांच 5 मई को कराई । 6 मई को उनकी जांच पॉजिटिव आने के बाद भी सीएमओ डॉ. रचना गुप्ता द्वारा जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिहोरिया को ऑफिस में कार्य करने के लिए बुलाया जा रहा है।

ऑक्सीजन सिलेंडर देने के लिए दो और हाथ बढ़े
यूनिक समय, वृंदावन। गिरिराज ग्रुप के निदेशक संदीप अरोडा ने कोरोना संक्रमण काल में जरूरतमंद लोगों को फ्री ऑक्सीजन सिलेंडर सुविधा देने के लिए हाथ बढ़ाए हैं। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद व्यक्ति सोमवार से श्री कृष्ण शरणम् से ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त कर सकता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*