बुजुर्ग को थमाया बिजली का 128 करोड़ रुपये का बिल, पूरा मामला जान उड़ जाएंगे आपके होश

एक शख्स के पास 128 करोड़ रुपये का बिजली का बिल आया। यह देखते ही उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।

नई दिल्ली। यदि आपका बिजली का बिल हर महिने 700 से 800 रुपये तक आता हो और अचानक ही आपको करोड़ो रुपये के बिल का भुगतान करने के लिए नोटिस थमा दिया जाए तो किसी का भी होश उड़ना लाजमी है। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिला स्थित चमरी गांव में एक स्थानीय के पास 128 करोड़ 45 लाख 95 हजार 444 रुपये का बिजली का बिल आया। बिल देखते ही शख्स के पैरो तले जमीन खिसक गई। व्यक्ति का आरोप है कि बिजली विभाग में उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं।

खबरों के मुताबिक, राजधानी दिल्ली से करीब 80 किलोमीटर दूर उत्तर प्रदेश के हापुड़ में चमरी गांव में अपनी पत्नी के साथ रहने वाले शमीम ने जब बिजली विभाग से संपर्क किया तो अधिकारियों ने उससे कहा कि वह पहले बिल का भुगतान करें। शमीम ने कहा कि हमारी दलील को नहीं सुनता हम उस राशि को कैसे जमा करेंगे? जब हम इसके बारे में शिकायत करने गए, तो हमें बताया गया कि जब तक हम बिल का भुगतान नहीं करते, तब तक वे हमारे बिजली कनेक्शन को फिर से शुरू नहीं करेंगे। शमीम ने यह भी कहा कि घर में मैं और सिर्फ मेरी पत्नी ही है हम दोनों लाइट और पंखे का इस्तेमाल करते है तो इतना बिल कैसे आ सकता है। हम गरीब इंसान है हम कैसे इतना बिल जमा कर पाएंगे।

शमीम ने आरोप लगाया कि बिजली विभाग ने पूरे शहर का बिजली का बिल सौंप दिया है। शमीम का कहना है कि हर महीने उनका बिजली का बिल  700 से 800 रुपये का आता था। वहीं इस मामले में सहायक विद्युत अभियंता राम शरण ने कहा कि यह तकनीकि खराबी के कारण हुआ है। उन्होंनें कहा कि अगर वह बिल की कॉपी हमे देंगे तो हम उन्हें सही बिल दे देंगे। उन्होंने कहा कि तकनीकी दिक्कतें आती रहती हैं। यह कोई बड़ी दिक्कत नहीं है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*