यूनिक समय, कोसीकलां। अग्रवाल सभा के द्विवार्षिक चुनाव के अध्यक्ष और मंत्री पद के लिए रविवार को हुए चुनाव में वेदप्रकाश गोयल अध्यक्ष पद विजयी हुए।
मतदान के लिए सुबह से ही मतदाताओं का सरायशाही अग्रवाल धर्मशाला पहुंचना शुरू हो गया। निर्वाचन अधिकारी आचार्य अशोक अग्रवाल और पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई।
निर्धारित समय शाम चार बजे तक 2044 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद के लिए वेदप्रकाश गोयल उर्फ वेदी अगरारिया, अजय गोयंका मंत्री पद के लिए मनीष कादौनिया एवं विकास जैन भोलू के बीच मतदान हुआ।
अग्रवाल समाज के चुनाव में मतदान के बाद शाम करीब साढ़े पांच बजे परिणामों की घोषणा की गई। इसमें अध्यक्ष पद पर वेदप्रकाश गोयल उर्फ वेदी अगरारिया तथा मंत्री पद पर मनीष कादौनिया निर्वाचित हुए। जिन्हें चुनाव अधिकारी आचार्य अशोक अग्रवाल ने प्रमाण पत्र दिया। अध्यक्ष और मंत्री के विजयी होने के बाद भाजपा नेता कमल किशोर वार्ष्णेय, पूर्व चेयरमैन नरेंद्र गुर्जर, पूर्व चेयरमैन भगवत प्रसाद रुहेला, पूर्व चेयरमैन रोशनलाल सौखिया ने खुशी जाहिर की
Leave a Reply