विधान परिषद स्नात्तक एवं शिक्षक सदस्य का चुनाव, मथुरा में वोट डालने के लिए दिखा उत्साह

संवाददाता
मथुरा।  जिले भर में बनाए गए 15 मतदान केन्द्रों पर विधान परिषद के स्नातक एवं शिक्षक सदस्य पद के चुनाव के लिए मतदान आठ बजे से शुरू हो गया हैं। 42 बूथों पर हो रहे मतदान के दौरान  कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन किया जा रहा है। सभी बूथों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम और आशाएं लगाई गई है।

डीएम सर्वज्ञराम मिश्रा ने कई मतदान केंद्रों का दौरा किया तो  एसडीएम स्तर के अधिकारी बूथों पर नजर बनाए हुए हैं।  शहर के जीआईसी इंटर कॉलेज, सुभाष इंटर कॉलेज, चंपा इंटर कॉलेज तथा  खंड विकास कार्यालय पर मतदाता अपने मत का प्रयोग करते नजर आए। मतदान केन्द्रों पर चुनाव प्रक्रिया का ध्यान रखते हुए पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

मतदान के लिए आने वाले मतदाताओं को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के बाद ही मतदान के लिए अन्दर जाने दिया जा रहा है। आपको बता दें कि  इन चुनावों में करीब स्नातक खण्ड के 14478 मतदाता और शिक्षक खण्ड के करीब 3100 मतदाता हैं। नगर निगम का वृंदावन जोन कार्यालय बूथ नंबर 74 हैं। कोसीकलां नगर पालिका कार्यालय, नगर पंचायत क्षेत्र कार्यालय,ब्लॉक स्तर पर बूथ बनाए गए हैं। मतदान करने वालों के मोबाइल बाहर रखवा लिए गए। कई जगह पर मीडिया कर्मियों को  प्रवेश करने नहीं दिया।


राया प्रतिनिधि के अनुसार जिलाधिकारी ने विकास खंड कार्यालय पर बनाए बूथ पर मतदान केंद्र का जायजा लिया।  पुलिस प्रशासन ने पहचान के साथ ही वोटर्स को मतदान केंद्र के अंदर भेजा।    मीडियाकर्मियों को भी मतदान केंद्र के अंदर जाने नहीं दिया गया। इस दौरान महावन सर्किल के एसडीेएम कृष्णानद तिवारी , डिप्टी एसपी  आरती सिंह , प्रभारी निरीक्षक  सूरज प्रकाश शर्मा तथा सन्दीप यादव मौजूद रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*