चुनावी दंगल: लिस्ट में नाम देख विजवर्गीय हैरान, केंद्रीय मंत्री-सांसदों को बीजेपी ने दिया टिकट

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश चुनावों के लिए दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम कैलाश विजयवर्गीय का है, जिन्हें इंदौर से प्रत्याशी बनाया गया है। बीजेपी की लिस्ट में इंदौर से अपना नाम देखकर कैलाश विजयवर्गीय भी हैरान रह गए थे। हालांकि पार्टी आलाकमान उन्हें बड़ा टास्क देकर समझाया कि यह काम आप ही कर सकते हैं। विजयवर्गीय ने कहा कि पार्टी ने मुझसे कहा कि जो काम आपको सौंपा जा रहा है, उसके लिए ना नहीं कहेंगे और यह करना होगा। बीजेपी ने केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को भी विधानसभा चुनाव का टिकट दिया है।

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को मध्य प्रदेश में दो तिहाई बहुमत मिलेगा। यह वक्त बताएगा कि हमें कितनी ज्यादा सीटें मिल रही हैं। वियवर्गीय ने कहा कि सौभाग्य से उन्हें राजनीति में भाग लेने का अवसर मिला है और वे पार्टी की हर अपेक्षा पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव मैं अकेले नहीं लड़ता हूं बल्कि मेरे कार्यकर्ता लड़ते हैं।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की 230 सीटों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक 78 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है। बीजेपी ने कैलाश विजयवर्गीय के अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को भी विधानसभा चुनाव का टिकट दिया है। वहीं राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल को नरसिंहपुर से और जबलपुर के सांसद राकेश सिंह को जबलपुर पश्चिम से पार्टी ने टिकट दिया है। भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में चुनाव जीतने के लिए हर रणनीति बनाई है और उसी आधार पर टिकट वितरित किए जा रहे हैं।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*