महिलाओं से आर्थिक स्थिति मजबूत बनाने पर बल

कार्यालय संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए संचालित विशेष अभियान मिशन शक्ति अन्तर्गत चेतन्य विहार महिला आश्रय सदन वृन्दावन में जिला प्रशासन की ओर से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया। जिलाधिकारी नवनीत चहल ने कहा कि महिलायें अपने को अबला न समझें।

समाज की मुख्यधारा से जुड़कर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के माध्यम से रोजगार आदि स्थापित करें और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनायें। कहा कि आज देश में महिलायें सभी क्षेत्रों में अग्रणी और आत्म निर्भर हो रही है । देश को मजबूती प्रदान कर रही है। भाजपा जिलाध्यक्ष मधु शर्मा ने महिलाओं को समूह आदि के माध्यम से आगे बढ़ाने पर अन्य विभागों को बधाई दी। सूचना विभाग की एलईडी वैन के माध्यम से लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया। मुख्य विकास अधिकारी नितिन गौड़ ने आभार जताया। कार्यक्रम में ज्वांइट मजिस्टेज्ट दीक्षा जैन, जिला विकास अधिकारी रवि किशोर त्रिवेदी आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*