प्रयागराज। उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को गुरुवार को यूपी एसटीएफ की टीम ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। असद को प्रयागराज के कसारी मसारी स्थित कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा। उसकी कब्र दादा के नजदीक ही बनाई जा रही है और वहीं पर उसे दफनाने की तैयारी है। हालांकि असद के शव को लेने के लिए कौन जाएगा इसको लेकर अभी जानकारी नहीं है।
पहले असद का शव लेने के लिए नाना और मौसा जाने वाले थे। हालांकि बाद में उनके जाने पर विराम लग गया। नाना हारून और मौसा उस्मान बीच रास्ते में ही रुक गए। परिजनों का कहना है कि पुलिस झांसी जाने पर उन पर भी शिकंजा कस सकती है। बताया जा रहा है कि प्रयागराज पुलिस स्वंय ही असद के शव को झांसी से मंगवाएगी। झांसी से दोपहर को असद का शव भेजा जाएगा और प्रयागराज पुलिस उसे यहां रिसीव करेगी। इसके बाद असद के शव को सुपुर्द ए खाक किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि असद के ननिहाल पक्ष के लोगों को पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जो भी लोग इस अंतिम संस्कार में शामिल होंगे वह उन्हें बेवजह परेशान नहीं करेंगे। वहीं इस बीच प्रयागराज पुलिस रमजान के चौथा जुमा होने को लेकर भी अलर्ट मोड पर है। असद के शव के प्रयागराज पहुंचने से पहले ही अतीक के घर और उसके आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद कर दिया गया है।
असद के शव के लिए ताबूत को भट्टे वाली मस्जिद से मंगवाया गया है। अतीक के करीबी रिश्तेदारों के अनुसार जुमे की नमाज के बाद असद का जनाजा कब्रिस्तान के लिए निकलेगा। अतीक के चकिया आवास से कसारी-मसारी कब्रिस्तान के लिए जनाजा निकलेगा। बताया गया कि अतीक के आवास पर असद का शव पहुंचने के बाद उसे नहलाया जाएगा। उसके बाद कफन पहनाया जाएगा और इसके बाद ताबूत में शव रखकर कब्रिस्तान के लिए ले जाया जाएगा।
Leave a Reply