मथुरा में केडी डेंटल कॉलेज ऑडिटोरियम में शनिवार को ‘ग्राम स्वराज अभियान’ के तहत आयोजित ‘ग्राम शक्ति दिवस’ कार्यक्रम का ऊर्जा मंत्री पं. श्रीकान्त शर्मा ने शुभारंभ किया। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री जी ने ‘प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)’ के लाभार्थियों को चाबियां सौंपी। इस मौके पर 300 लाभार्थियों को आवास की चाबियां सौंपी गई। इसी तरह बिजली कनेक्शन से वंचित परिवारों को ‘सौभाग्य योजना’ से कनेक्शन दिए गए और बीपीएल श्रेणी की महिलाओं को ‘उज्ज्वला योजना’ से मुफ्त गैस कनेक्शन के प्रमाण-पत्रों का वितरण किया गया। किसानों को सॉइल हेल्थ कार्ड भी वितरित किए गए। मथुरा में बीते वर्ष खरीफ फसलों की क्षति से पीड़ित किसानों को आरटीजीएस से बैंक खातों में भेजी गई, ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ की बीमित राशि का प्रमाण-पत्र भी ऊर्जा मंत्री ने सौंपा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री जी ने कहा कि पहले की सरकारों में किसानों की जगह नारों और घोषणा-पत्रों में होती थी, मगर इस सरकार में किसानों को पूरा सम्मान मिल रहा है। पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी मिशन की तरह 4 सालों से किसानों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। वह किसानों को खुशहाल बनाने और उनके घर समृद्धि लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आपदाओं से होने वाली फसलों की क्षति से किसानों को सुरक्षा देने के लिए शुरू की गई प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना और उर्वरकों के बेहतर उपयोग को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई सॉइल हेल्थ कार्ड योजना, मोदी सरकार की किसानों के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है। इस वर्ष प्रधानमन्त्री जी ने किसानों को उनकी उपज की लागत का 1.5 गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) देने की भी शुरुआत की है।
उन्होंने कहा कि बिजली पर जितना हक अमीरों का है, उतना ही गरीबों का भी है। फिर भी देश के 4 करोड़ घर आजादी के 70 साल बाद भी अंधेरे में रहे। इन घरों को रोशन करने का काम पहले भी हो सकता था, लेकिन नहीं हुआ, क्योंकि पूर्व सरकारों की रुचि गरीबों के कल्याण से ज्यादा अपने कल्याण में थी। पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘सौभाग्य योजना’ शुरू कर, इन घरों को 31 दिसंबर 2018 तक रोशन करने का संकल्प लिया है। वह चाहते हैं कि गरीब की झोपड़ी भी बल्ब की रोशनी में जगमगाए और गरीब खुद को देश के विकास से जुड़ा हुआ महसूस करें। पीएम का स्पष्ट मानना है कि प्रकाश है तो विकास है।
ऊर्जा मंत्री जी ने केंद्र की आवास योजना का जिक्र करते हुए कहा कि वर्ष 2022 तक हर गरीब को सर ढंकने के लिए पक्की छत देना पीएम श्री मोदी जी का संकल्प है। ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के माध्यम से गरीबों को आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना के दायरे में न आने वाले उत्तर प्रदेश के गरीबों को ‘मुख्यमंत्री आवास योजना’ से आवास दिए जाएंगे।
उन्होंने अधिकारियों को लोगों को आसानी से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने की बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री योगी जी की मंशा है कि तहसील दिवस संपूर्ण समाधान दिवस बनें। अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि हर तहसील दिवस पर एक विशेष काउंटर लगे, जहां पात्र व्यक्ति सुगमता से राशन कार्ड बनवा पाएं, पेंशन योजनाओं का लाभ ले पाएं, जरूरतमंद आय प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड और दिव्यांगता प्रमाण-पत्र बनवा पाएं।
कार्यक्रम में डीएम, सीडीओ, मेयर, भाजपा जिलाध्यक्ष, एसडीएम सदर, डीपीआरओ और विद्युत विभाग के चीफ इंजीनियर सहित कई अधिकारी और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
ऊर्जा मंत्री ने किया आरओ प्लांट का उद्घाटन
गोकुल नगर पंचायत में नव निर्मित आरओ प्लांट का ऊर्जा मंत्री जी ने शनिवार शाम लोकार्पण किया। 18 लाख रुपये की लागत से निर्मित यह प्लांट हर घण्टे 1000 लीटर पानी शुद्ध करने की क्षमता से लैस है। इसका निर्माण 1 माह में किया गया है। स्थानीय लोगों को इस प्लांट से पानी लेने के लिये एटीएम जैसे कार्ड दिए जाएंगे। वह 5 लीटर पानी प्रति 1 रुपये की दर से प्लांट का पानी ले पाएंगे। प्लांट का पानी गोकुल आने वाले यात्रियों को 1 रुपये प्रति लीटर में उपलब्ध होगा
Leave a Reply