मथुरा । जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर- करेत्तर, प्रवर्तन, संग्रह कार्य, राजस्व तथा आईजीआरएस संदर्भ की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि तहसीलों से जारी आरसी का शत प्रतिशत वसूली कराना सभी उप जिलाधिकारी सुनिश्चित करें। राजस्व वसूली के संबंध में सभी अधिकारियों से कहा कि अपने अपने क्षेत्रों में जारी हुई आरसी का मिलान करें तथा कर्मचारी लगाकर उक्त कार्यों को तेजी से निस्तारण करवायें।
परिवहन तथा आबकारी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अपने कार्यों में तेजी लायें और अभियान चलाकर अधिकाधिक राजस्व वसूली करें। परिवहन विभाग निरंतर प्रवर्तन की कार्यवाही करे, ओवरलोडिंग में अंकुश लाए तथा नए ई रिक्शा खरीद में रोक लाए। आबकारी अधिकारी को निर्देश दिए कि टारगेट के अनुरूप कार्यों में तेजी लाए, आरसी जारी करवाए, सभी प्रकार की मदिरा की दुकानों पर निरंतर निगरानी रखे, अवैध विक्री रोके, समय से दुकानें खुले व बंद हो। सेल टैक्स/जीएसटी विभाग की समीक्षा में समीक्षा में अधिकाधिक चेकिंग करने के निर्देश दिए। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को निर्देश दिए कि मानकों के अनुसार सभी दुकानें संचालित हो, निरंतर जांच करते रहे, सैंपल कलेक्शन के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नही होगी।
राजस्व वादों की बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, लेखपाल, कानूनगो आदि एक टीम भावना के साथ कार्य करे, वसूली ने तेज़ी लाए, एसडीएम प्रति दिन समीक्षा करे, दोनो शिफ्टो में कार्य कराते हुए फीडिंग कराए, रियल टाइम खतौनी व घरौनी में सभी फीडिंग में तेजी लाए। उन्होंने एसडीएम को निर्देश दिए कि कोर्ट में बैठे और विभिन्न मामलों के निस्तारण कराना सुनिश्चित करे। कोर्ट के केस में लापरवाही न करे। लोगों की समस्याओं को अपनी समस्या समझते हुए त्वरित समाधान की ओर अग्रसर हो। मृतको के परिवारों को विभिन्न योजनाओं से सहायता प्रदान करने की कार्यवाही में तेजी लाए। भूमि अधिग्रहण के प्रकरणों में वार्ता कर सभी समस्याओं का निदान कराए। जनहित गारंटी स्कीम, पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनाज परिवारिक लाभ आदि योजनाओं को जन जन तक पहुंचाए और सभी को लाभान्वित करे।
जिलाधिकारी ने बैठक में कहा कि सभी आईजीआरएस डिफॉल्टर अधिकारियों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करें और आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवक्त्ता के साथ निस्तारण कराएं। विद्युत विभाग में अधिक आईजीआरएस संदर्भ होने के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि विद्युत विभाग कैंप लगाकर आम जनमानस की समस्याओं के निस्तारण कराना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लें और मौके पर स्वयं तथा संबंधित अधिकारी जाए और संबंधित शिकायतकर्ता से संपर्क कर गुणवक्ता के साथ निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दूबे, नगर मजिस्ट्रेट उमेश चंद निगम, सभी उप जिलाधिकारी, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Leave a Reply