एसएसपी ने किया ध्वजा रोहण

मथुरा। वरिष्ठ अधीक्षक बबलू कुमार द्वारा पुलिस लाइन में सुबह आठ बजे झंडा रोहण किया। उन्होंने देश की एकता अखंडता की शपथ दिलाई व सेवानिवृत्ति पुलिस कर्मियों का सम्मान किया। उसके बाद पुलिस लाइन ग्राउंड में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान सभी अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
72 वें स्वतंत्रता दिवस को पुलिस विभाग ने बडे़ ही धूमधाम से मनाया। पुलिस लाइन में सुबह आठ बजे एसएसपी, बबलू कुमार द्वारा ध्वजा रोहण किया। उन्होंने सभी सभी कर्मियों को देश की एकता अखंडता की शपथ दिलाते हुए कहा कि हमारे कंधों पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी रहती है। हर कोई पुलिस से न्याय की उम्मीद करता है। हमें हर पीडित का सम्मान करने के साथ साथ उसकी मदद करनी चाहिए। मथुरा एक धर्म नगरी है। यहां काफी संख्या में श्रद्धालु आते हैं हमें सभी के साथ मधुर व्यवहार रखना होगा इसके साथ अपराध व अपराधियों पर लगाम लगानी होगी। उन्होंने सभी सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों का शाल उठाकर सम्मान करते हुए कहा कि आप अपने को हमसे अलग न समझे। जो काम खुफिया विभाग नहीं कर सकता है वह आप कर सकते हैं। उन्होंने रिटार्ड पुलिस कर्मियों की हर माह तीन तारीख को बैठक बुलाने का निर्णय लिया है। जिसमें हर माह आप की समस्याओं का निस्तारण होगा। आप लोग अब भी पुलिस का साथ दीजिए कहीं भी छोटी से छोटी घटना की सूचना की सूचना मिले उसे पुलिस को दें। इससे हमें यह भी पता चलेगा कहां कौन सही है और कौन गलत है।
इस दौरान उन्होंने राज्यपाल द्वारा पुलिस मेडल से सम्मानित सीआ छाता चंद्रधर गौड़ को भी प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद एसएसपी पूरी टीम के साथ पुलिस लाइन के मैदान में पहुंचे जहां सभी अधीनस्थों के साथ वृक्षारोपण किया। ग्राउंड में 102 पौधे लगाए गए। यहां के बाद पुलिस माॅडर्न स्कूल पर भी एसएसपी बबलू कुमार द्वारा ध्वजा रोहण किया। यहां बच्चों द्वारा किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों देखकर वे मंत्र मुग्ध हो गए। उन्होंने मिष्ठान वितरित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह स्कूल पुलिस का अपना है इसमें अत्याधुनिक शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इस दौरान एसपी सिटी श्रवण कुमार, एसपी देहात आदित्य शुक्ला, एसपी ट्रेफिक डाॅ0 ब्रजेश सिंह, एसपी क्राइम राजेश सोनकर, एसपी सुरक्षा ज्ञानेन्द्र कुमार सहित सभी सर्किल के सीओ व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*