हर दिन 11,352 टन कचरा घरों से निकल रहा… कैसे दिल्ली की ब्यूटी पर दाग बन गए कूड़े के तीन पहाड़

राजधानी दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट में रविवार शाम को लगी आग पर फिलहाल काबू पा लिया गया है. लेकिन इस घटना ने एक बार फिर दिल्ली के ‘कूड़े की पहाड़’ की समस्या को उजागर कर दिया है. दिल्ली के घरों से हर दिन 11 हजार टन से ज्यादा कूड़ा निकलता है. इसमें से 35 फीसदी कूड़ा लैंडफिल साइट में डम्प कर दिया जाता है.

राजधानी दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट यानी कूड़े के पहाड़ में लगी आग पर कई घंटों बाद काबू जरूर पा लिया गया है, लेकिन दिक्कतें खत्म नहीं हुई हैं. 

दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, लैंडफिल साइट पर रविवार शाम 5 बजकर 22 मिनट पर आग लगी थी. शुरुआत में फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां यहां भेजी गई थीं. बाद मे…आठ गाड़ियां यहां भेजी गई थीं. पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने गाजीपुर लैंडफिल साइट पर लगी आग बुझने का दावा किया है. 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*