हर घर तिरंगा को जन सहयोग से जन आन्दोलन बनाना है, मथुरा जिले को मिला 5.08 लाख झंडों का लक्ष्य

मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के सभागार में आयोजित बैठक के दौरान यूपी के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी तथा बृज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, डीएम नवनीत सिंह चहल एवं विप्रा उपाध्यक्ष /सीईओ नागेंद्र प्रताप।
  • श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिर और प्रमुख चौराहे सजाए जाएंगे
  • श्री कृष्ण जन्मस्थान लीला मंच पर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

यूनिक समय, मथुरा। यूपी  के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी तथा  बृज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम तथा जन्माष्टमी की तैयारियों के संबंध में मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के सभागार में विभिन्न अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं मंदिर पदाधिकारियों के साथ बैठक की। पर्यटन मंत्री ने निर्देश दिये गए कि घर-घर तिरंगा कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए और इसे आकर्षक रूप से मनाया जाए। 11 से 17 अगस्त स्कूलों एवं कॉलेजो में रैलियां निकाल कर प्रत्येक व्यक्ति को घर पर झण्डा लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए। उन्होंने बताया कि जनपद मथुरा का लक्ष्य 5 लाख 8 हजार झंडों का रखा गया है।

गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को लेकर मंत्रियों ने अधिकारियों से तैयारियों की जानकारी ली। सेवायतों से भी पूछा। श्री चौधरी ने मंदिरों के साथ-साथ चौराहों को भी सजाने तथा सड़़़कों पर लाइटिंग करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि जनपद में मुख्य लीला मंच पर बनाया जाएगा। 16 छोटे- छोटे मंच विभिन्न स्थानों पर बनाए जाएंगे। विधायक बल्देव पूरन प्रकाश ने बल्देव और गोकुल में भी मंच बनाने के प्रस्ताव रखे।  ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सी.ई.ओ  नागेन्द्र प्रताप ने बताया कि 18 प्रमुख स्थानों पर सजावट की जाएगी और पोल पर लाइटिंग का कार्य किया जाएगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*