
संवाददाता
राया (मथुरा)। थाना क्षेत्र में भागवाताचार्य की प्रेम कथा से हर कोई भौचक्का रह गया। वह पकड़ा गया तो अपनी बगलें झांकता नजर आया। इस घटना ने सवाल खड़ा कर दिया। क्या ऐसे भागवाताचार्य समाज को कोई प्रेरणा दे सकते हैं। परिवार वालों की भाग दौड़ से भागवाताचार्य को भगाकर ले जाई जा रही किशोरी के साथ पकड़ लिया।
बताया गया मांट रोड स्थित गांव से नाबालिग एक किशोरी आज सुबह अपने घर से गायब हो गयी थी। किशोरी के परिजन उसको तलाश कर रहे थे । किसी ने परिजनों को सूचना दी कि आपकी बेटी एक भागवताचार्य के साथ मथुरा मार्ग पर खड़ी है। परिजन ढंूढ़ते हुए रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे। स्टेशन के निकट ही किशोरी भागवताचार्य के साथ खड़ी मिल गयी। दोनों कहीं जाने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहे थे। परिजनों ने दोनों को पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया।
Leave a Reply