इंटरव्यू: भ्रष्टनाथ कुछ भी बोले, करप्शन पर एक्शन जरूरी:पीएम मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पर एक बार फिर निशाना साधते हुए कहा कि नेशनल हेराल्ड और चारा घोटाला जैसे केस कांग्रेस के शासनकाल में ही हुए। पीएम मोदी ने नेटवर्क 18 के एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के करीबियों के घर आयकर छापे का हवाला देते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ऐसे घोटालों के खिलाफ कार्रवाई करती रहेगी. पीएम मोदी ने कहा, ‘इस देश में जो भी गुनाह करेगा, कानून उसे नहीं छोड़ेगा।
दरअसल इंटरव्यू के दौरान सवाल किया गया कि भ्रष्टाचार पर भी आपने गांधी परिवार पर काफी उंगली उठाई है पिछले सालों में…. जिसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा, ‘करप्शन पर उंगली मैंने नहीं उठाई. करप्शन हमारा मुद्दा है. जैसे कल भोपाल में हुआ. ‘भ्रष्टनाथ’ कुछ भी बोल दें इससे बात बनती नहीं है. क्या भ्रष्टाचार के खिलाफ एक्शन लेना चाहिए कि नहीं चाहिए?’
पीएम मोदी ने साथ ही कहा, ‘आप मुझे बताइए, नेशनल हेराल्ड का केस क्या हमारे समय में हुआ था? लालू यादव का केस क्या हमारे समय में हुआ था? जो प्रक्रियाएं ठंडे बस्ते में डाली गई थीं उनको कानूनी तौर पर आगे बढ़ना चाहिए।
इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा, ‘अब उनको जमानत पर आना पड़ा… तो गुनहगार को जमानत पर आना पड़ता है. मैं कौन होता हूं उनको कहने वाला, उन्होंने गुनाह किया है इसलिए जमानत पर घूम रहे हैं मां-बेटा दोनों।
पीएम मोदी ने नेशनल हेराल्ड केस में जांच का सामना कर रहे राहुल और सोनिया गांधी को घेरते हुए कहा कि देश भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ रहा है, जो भी भ्रष्टाचार करेगा उसके खिलाफ कानून अपना काम करेगा।
वहीं गांधी परिवार पर भ्रष्टाचार के लगे आरोपों को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार पर उंगली मैंने नहीं उठाई. भ्रष्टाचार बीजेपी और सरकार का सबसे बड़ा मुद्दा है।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘नेशनल हेराल्ड का केस, क्या हमारे समय में हुआ था? लालू यादव का केस, क्या हमारे समय में हुआ था? ये सब पुराने कारनामे हैं, जो ठंडे बस्ते में डाले गए थे. जो प्रक्रियाएं ठंडे बस्ते में डाली गई थीं उन्हें सिर्फ कानूनी तौर पर आगे बढ़ाया गया है।
मध्य प्रदेश सहित तीन राज्यों के करीब पचास ठिकानों पर की गई छापेमारी में बड़ा खुलासा हुआ है. कार्रवाई में 281 करोड़ रुपये के बेहिसाब कैश रैकेट का पता चला है. सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्सेस (सीबीडीटी) ने बताया कि राजनीति, व्यापार और सरकारी सेवाओं से जुड़े लोगों के जरिए यह रकम इकट्ठा की गई थीं

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*