
यूनिक समय, मथुरा। खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के डी ओ डॉ. गौरी शंकर के निर्देशन में बद्री नगर स्थित अली मोहम्मद के गोदाम पर छापा मारा। सूचना मिली थी अली मोहम्मद एक्सपायर नूडल की बिक्री करता है।
सूचना के आधार पर उसके गोदाम पर छापा मारा गया। टीम ने मौके से नूडल तथा अन्य सामान के नमूने लिए गए। कई कुंटल खराब नूडल नष्ट करा दिया। विक्रेता को नोटिस दिया गया के एक्सपायरी न्यूडल ना तो गोदाम में रखेगा तथा ना ही बिक्री करेगा। टीम ने अग्रवाल इंटर प्राइजेज लक्ष्मी नगर पर छापामार कार्यवाही की तथा मसाले दाल तथा घी के नमूने लिए।
विक्रेता को सुधार के लिए नोटिस दिया। टीम ने मसानी चौराहा स्थित मन मनभावन स्वीट पर चैकिंग में टीम ने पेड़ा तथा बूंदी के लड्डू का नमूना लिया। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी गजराज सिंह, देवराज सिंह शैलेंद्र रावत नंदकिशोर तथा मुकेश कुमार शामिल थे।
Leave a Reply