बोन एवं जॉइंट वीक कार्यक्रम में समझाया, सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की जान कैसे बचाई जाए

बोन एवं जॉइंट वीक कार्यक्रम में भाग लेते मथुरा आॅथोर्पेडिक सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. निर्विकल्प अग्रवाल एवं पुलिस अधिकारी ।

स्वास्थ्य संवाददाता
मथुरा। इंडियन आॅथोर्पेडिक एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित बोन एवं जॉइंट वीक का समापन हो गया। यह वीक एक से 7 अगस्त तक चला। मथुरा आॅथोर्पेडिक सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. निर्विकल्प अग्रवाल एवं सचिव डॉ प्रवीण गोयल ने बताया कि इस साल की थीम ईच वन वन सेवन थी ।

मथुरा के हड्डी के सभी डॉक्टरों ने आम जनता, पुलिस कर्मियों, ड्राइवरों तथा विभिन्न कॉलेजों के विद्यार्थियों को आदि सीपीआर या बी एल एस मतलब बेसिक लाइफ सपोर्ट की ट्रेनिंग दी। सड़क दुर्घटना से पीड़ित व्यक्ति को गोल्डन आवर में उचित उपचार मिल सके इस प्रकार की सभी सभी विधि बताई गई। यह सीपीआर की ट्रेनिंग आम आदमी के लिए बेहद जरूरी है ताकि सड़क दुर्घटना से पीड़ित व्यक्ति को चिकित्सकीय सहायता आने से पहले उसकी मदद की जा सके और उसकी जान बचाई जा सके।

इस ट्रेनिंग के अलावा अलग-अलग अस्पतालं एवं कॉलेजों में बीएमडी कैंप आयोजित किए गए। नुक्कड़ नाटक, प्रदर्शनी आदि, हड्डियों को मजबूत करने के लिए, सुरक्षित जीवन जीने के लिए, स्वस्थ जीवन यापन करने के लिए डॉक्टरों ने लेक्चर्स दिए।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*