राजस्थान में कलेक्ट्रेट परिसर में एक किसान की आत्महत्या का मामला सामने आया है। कर्ज से परेशान एक किसान ने मंगलवार की सुबह कलेक्ट्रेट स्थित पार्क में खुद को फांसी पर लटका लिया। बताया जा रहा है कि किसान ने हनुमानगढ़ के रावतसर में बैंक का सात लाख का कर्ज लिया था। कर्ज न चुका पाने पर उसने ये कदम उठाया। जिले में पिछले 6 महीने में कर्ज से परेशान 3 किसान अपनी जान दे चुके हैं। पुलिस ने मृतक किसान के बेटे विजय कुमार की रिपोर्ट पर बैंक अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ आत्महत्या दुष्प्रेरणा का केस दर्ज किया है। आरोप है कि रावतसर के किकरालिया निवासी सुरजाराम (52) ने एचडीएफसी बैंक की रावतसर शाखा से सात लाख रुपये का केसीसी लोन लिया था। किसान ने 16 बीघा खेत की मिट्टी बेची और 35 हजार रुपये की एक किश्त भी चुकाई, लेकिन पूरा लोन नहीं भर पाया।
कर्ज न चुका पाने पर बैंक कर्मचारी आए दिन सुरजाराम को परेशान करने लगे। आरोप है कि बैंक कर्मचारी कई बार किसान के घर आए और मुकदमे में फंसाने की धमकियां दीं। जिससे परेशान सुरजाराम ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जंक्शन सीआई अरविंद भारद्वाज ने बताया कि मृतक के बेटे की रिपोर्ट पर एचडीएफसी बैंक के अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। घटनास्थल पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले की जांच की जा रही है।
Leave a Reply