मथुरा : कर्ज से परेशान किसान ने की आत्महत्या

वृंदावन (मथुरा)। वृंदावन थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव फैचरी का रहने वाला एक 40 वर्षीय किसान ने आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों का कहना है कि फसल में हुए नुकसान के चलते वह काफी परेशान रहने लगा था। लोग आए दिन उसे तगादा करने आ जाते थे जिसकी शर्मिंदगी के चलते उसने आज फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार वृंदावन कोतवाली क्षेत्र के गांव फेंचरी में 40 वर्षीय किसान प्रीतम सिंह उर्फ गब्बर ने घर में फांसी के फंदे पर झूल कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व प्रीतम ने गांव में से कुछ लोगों से उधार रुपये लेकर लेकर 15 बीघा खेत में गेहूं की फसल की थी, लेकिन गांव में घूम रहे आवारा पशुओं ने फसल को नष्ट कर दिया। जिसके चलते उसको खेती में भारी नुकसान हुआ। उसके ऊपर गांव में ही कई लोगों का कर्ज हो गया था। वहीं मृतक के परिजनों का कहना है कि फसल में हुए नुकसान के चलते गब्बर काफी परेशान रहने लगा था। लोग आए दिन उसे तगादा करने आ जाते थे जिसकी शर्मिंदगी के चलते उसने आज फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला को समाप्त कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने षव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ग्रामीणों ने पीडित परिजनों को मुआवजा दिये जाने की मांग जिलाधिकारी से की है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*