विभिन्न मांगों को लेकर प्रकाश चंद्र अग्रवाल का छह दिन से धरना जारी

  •  अपने यहां हुई डेढ वर्श पूर्व चोरी की घटना के खुलासे की है प्रमुख मांग
  • नगर निगम में व्याप्त भ्रश्टाचार के विरूद्ध दिया जा रहा है धरना

मथुरा। सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एसएसपी निवास के समीप पुलिस न नगर निगम की कार्यप्रणाली से क्षुब्ध होकर विगत छह दिन से धरना दिया जा रहा है। इस भीशण गर्मी में धरना दे रहे श्री अग्रवाल के पास कोई भी अधिकारी उनका हाल जानने के लिए नहीं पहुंचा।
षनिवार को धरना दे रहे प्रकाष चंद्र अग्रवाल ने बताया कि उनकी प्रमुख मांग है कि उनके यहां हुई चोरी का खुलासा किया जाये। एक वर्श से ज्यादा समय हो गया लेकिन उनकी चोरी का खुलासा नहीं हुआ है। उनका कहना था कि उनके यहां हुई चोरी के बाद फिंगर एक्सपर्ट भी पहुंचे उन्होंने चोरों के फिंगर नमूने भी लिये । जब आधार कार्ड पर सभी के फिंगर प्रिंट हैं तो उनके आधार पर चोरों का पता लगाया जाये।  इसके अलावा मथुरा में जयपुर के महाराज द्वारा सन1735 में बनाये गये जंतरमंतर को खोजा जाये, नगर निगम में कौन सही इसका जनता से जनमत कराया जाये, निगम के वरिष्ठ लिपिक मदन मोहन को बाहल किया जाये, होलीगेट के अंदर छत्ताबाजार में स्कूली बसों के प्रवेश को रोका जाये, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एनिमल कंट्रोल (डग्स) ए.बी.सी. सेंटर खुलवाये, जनसुनवाई पोर्टल पर झूंठी रिपोर्ट लगाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हो, आर्थिक गणना 2013 के सुपरवाइजरों को मानदेय दिलाया जाये, पशु गणना 2012 का भुगतान कर्मचारियों को करायें, वृंदावन के 111 कर्मचारियों के बायोमैट्रिक कार्य का मानदेय दिलाया जाये, जो होमगार्ड प्रवर्तन दल की ड्यूटी के नाम पर नगर निगम को मिले हैं उनका निगम के अधिकारी अपनी सुरक्षा में तैनात करा रखा है। जबकि उनके माध्यम से  शहर के फुटपाथों पर हो रहे कब्जों को मुक्त कराया जाये।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगे षीघ्र नहीं मानी गई तो वे जुलाई माह में हाईकोर्ट खुलने पर याचिका दायर करेंगे। उसके माध्यम से वे अधिकारियों से पूछेंगे कि अब तक प्रतिदिन उनके यहां हुई चोरी के संबंध में क्या कार्यवाही की गई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*