गोवर्धन क्षेत्र के किसान डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए।

खेतों से की जाए जल निकासी
गोवर्धन क्षेत्र के पीड़ित किसानों ने डीएम को दिया ज्ञापन
समस्या का समाधान नहीं हुआ तो फसल की बुबाई कैसे करेंगे

वरिष्ठ संवाददाता

यूनिक समय, मथुरा । इस बार जलभराव की समस्या किसानों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है। सैकड़ों एकड़ खेती योग्य भूमि जलमग्न हो गई है। जिससे किसान बुरी तरह परेशान हैं। जल निकासी के लिए किसान दर दर भटक रहे हैं। समस्या के समाधान के लिए गोवर्धन क्षेत्र के किसान डीएम कार्यालय पर पहुंचे, जहां उन्होंने जिलाधिकारी को अपनी समस्याएं बताई और जल निकासी को ज्ञापन दिया। किसानों ने बताया कि अगर जलभराव की समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे गंभीर संकट में फंस जाएंगे। किसान गोवर्धन तहसील के रसूलपुर और आसपास के गांवों के हैं। किसानों ने जलभराव की समस्या को लेकर शिकायती पत्र दिया। तत्काल जल निकासी की मांग की। किसानों ने बताया कि अगर जल्द ही जलभराव से राहत नहीं मिली, तो उनकी फसलें चौपट हो जाएंगी, जिससे वे भुखमरी की कगार पर आ जाएंगे।
किसानों का कहना है कि वे पहले भी कई बार एसडीएम गोवर्धन को ज्ञापन दे चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*