
संवाददाता
यूनिक समय, कोसीकलां। तीन कृषि बिलों के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा रेल रोको अभियान के आह्वान का छाता क्षेत्र में तनिक भी असर नजर नहीं आया। किसान अपने-अपने कार्यो में जुटे रहे। हालांकि कोसीकलां आरपीएफ रेंज के हरियाणा स्थित गांव अटोहा के पास ट्रैक सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में आरपीएफ के जवान तैनात किए गए।
आरपीएफ थाना कोसीकलां रेंज गेट संख्या 562 हरियाणा के गांव अटोहा के निकट स्थित है, पर हंगामा होने की सूचना मिलते ही आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट योगेंद्र पाल सिंह, इंस्पेक्टर श्याम बाबू पुलिस कर्मियों की टीम को लेकर दौड़ पड़े। इंस्पेक्टर ने बताया करीब तीन घंटे तक प्रदर्शनकारी रेलवे टै्रक पर बैठ कर प्रदर्शन करते रहे। काफी समझाने बुझाने के बाद वे लोग शांत हुए। इस दौरान रेलवे यातायात पूरी तरह बाधित रहा। जयंत बोले…कृषि बिलों से किसान हो जाएगा मोहताज मगोर्रा (मथुरा)। केन्द्र सरकार द्वारा बनाया गया कृषि बिल किसानों को बर्बाद करने वाला है। किसान खाली हांथ रह जायेगा।
जमींदारी कंपनियों के हाथ में चली जायेगी। किसान बंधुआ मजदूरों की तरह काम करेगा। वह दाने दाने को मोहताज हो जायेगा। उसके सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा होगा। यह विचार राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद जयंत चौधरी ने गांव मगोर्रा में आयोजित किसान पंचायत में व्यक्त किए। उन्होने कहा कि जब किसानों ने इस बिल की मांग ही नहीं की तो सरकार इस बिल को जबरन क्यों थोप रही है। यही वजह है कि किसान विरोध के लिए सड़कों पर पडे हुए हैं। और सरकार अपनी हठधर्मिता पर उतारु है। जो सरकार किसानों के साथ छलावा करे उसे सत्ता में रहने का कोई हक नहीं है।
युवा नेता योगेश चौधरी ने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी की मार जनता सहन नहीं कर पा रही थी कि अब किसान बिल थोपकर किसानों को बर्बाद किया जायेगा। जयंत की सभा में महिला गायक कलाकारों के ठुमके मगोर्रा (मथुरा)। यहां आयोजित किसान पंचायत में महिला कलाकारों के ठुमके लगे। मोदी सरकार पर गानों के माध्यम से प्रहार किए गए। महिला गायक कलाकारों ने भीड़ के बीच से खूब तालियां बजवाई।
Leave a Reply