सरफराज को डेब्यू कैप के साथ देख भावुक हुए पिता

इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भारत के दो खिलाड़ियों ने डेब्यू किया है। काफी लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सरफराज खान को अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने को मिल गया है। पिछले काफी समय से घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें भारतीय स्क्वॉड में जगह नहीं मिल रही थी। अब पहली बार उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया और तीसरे टेस्ट में वह अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर रहे हैं। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल भी अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर रहे हैं। सरफराज को महान गेंदबाज अनिल कुंबले ने डेब्यू कैप सौंपी।

सरफराज को जब डेब्यू कैप सौंपी गई तो उनके पिता नौशाद खान और उनकी पत्नी रोमाना जहूर वहीं मौजूद रहे। दोनों फूट फूटकर रोते दिखे। नौशाद काफी भावुक हो गए थे। सरफराज डेब्यू कैप मिलने के बाद पिता के पास भी गए। पहले उन्होंने पिता नौशाद को गले लगाया। दोनों भावुक दिखे। फिर उन्होंने अपनी कैप पिता को दिखाई। पिता ने कैप को हाथ में लेकर उसे चूमा। फिर पत्नी रोमाना को भी गले लगाया और डेब्यू कैप दिखाया। पत्नी ने भी डेब्यू कैप को चूमा। यह ऐसा पल था जिसे देखकर फैंस भी भावुक हो गए। सरफराज ने पिछले साल ही रोमाना से शादी की थी।

सरफराज टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले 311वें और ध्रुव 312वें खिलाड़ी हैं। दोनों पर इस टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन कर खुद को साबित करने की जिम्मेदारी है। सरफराज का घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन शानदार रहा है। पिछले कुछ वर्षों से रणजी में उनके बल्ले से खूब रन निकले हैं। 45 प्रथम श्रेणी मैचों में उनके नाम 3912 रन हैं। इस दौरान उनका औसत 69.85 का रहा है। इस दौरान उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 301 रन का है। सरफराज ने प्रथम श्रेणी में 14 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं।

सरफराज भारत के लिए टेस्ट डेब्यू के समय प्रथम श्रेणी में छठे सर्वश्रेष्ठ औसत वाले खिलाड़ी हैं। उनसे ऊपर विनोद कांबली, प्रवीण आमरे, यशस्वी जायसवाल, रूसी मोदी, सचिन तेंदुलकर हैं। भारत के लिए टेस्ट डेब्यू के समय सरफराज का औसत छठा बेस्ट है इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का यह 100वां टेस्ट मुकाबला है। वह इंग्लैंड के लिए 100 या इससे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले दुनिया के 76वें क्रिकेटर हैं। वहीं, इंग्लैंड के लिए वह ऐसा करने वाले 16वें खिलाड़ी हैं। इंग्लैंड की टीम के पास सबसे ज्यादा ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 100 या इससे ज्यादा टेस्ट खेले हैं। वहीं, भारत इस लिस्ट में 13 खिलाड़ियों के साथ तीसरे स्थान पर है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*