बूंद-बूंद के लिए मोहताज महिलाओं का गुस्सा फूटा, पार्षद की अनदेखी के खिलाफ मटके फोड़े, जमकर कोसा

पवन शर्मा
यूनिक समय, मथुरा। मथुरा-वृंदावन को नगर निगम बने हुए साढ़े तीन वर्ष हो चुके हैं, लेकिन वार्ड 11 के वाशिंदे अपनी फूटी किस्मत पर रो रहे हैं। पार्षद शकुन्तला देवी भाजपा बैंक वोट पर चुनाव जीत गई पर गांव में पलटकर भी नहीं देखा।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव वालों ने लोकसभा, विधानसभा से लेकर नगर निगम में भाजपा को वोट दिए हैं। लेकिन ग्रामीण पिछले तीन हफ्तों से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं और बूंद-बूंद पानी के लिए मोहताज हैं। गांव में चारों ओर खारा पानी है और दो किलोमीटर दूर से ग्रामीण अपने-अपने साधनों के माध्यम से पीने के लिए पानी ला रहे हैं। लेकिन कोई भी जनप्रतिनिधि उनको पानी की समस्या से निजात नहीं दिला रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि नगर निगम चुनाव के समय ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने भाजपा के पक्ष में वोट के लिए कहा था कि अगर भाजपा का पार्षद जीतेगा तो पानी की लाइन में गंगाजल आएगा। गंगाजल की बात तो छोड़िए यहां तो लोग बूंद-बूंद के लिए मोहताज हैं। सोमवार को बूंद-बूंद के लिए मोहताज महिलाओं ने भाजपा पार्षद शकुन्तला देवी एवं गोवर्धन क्षेत्र के भाजपा विधायक ठाकुर कारिन्दा सिंह के खिलाफ गांव में पानी न आने के कारण मटके फोड़े। नारेबाजी करते हुए अपने गुस्सा का इजहार किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*