यूक्रेन पर रूसी हमले की आशंके के बीच वहां के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने इंस्टाग्राम पर एक छोटा वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने और उनकी पत्नी ओलेना ने एक संयुक्त बयान जारी किया है। आपको बता दें कि ऐसा माना जा रहा है कि रूसी आक्रमण के तनाव के बीच दोनों घर पर हैं।
दोनों ने यूक्रेनवासियों को वैलेंटाइन्स डे की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा है, ‘आइए एक-दूसरे से प्यार करें और यूक्रेन से प्यार करें’।
यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय, प्रमुख बैंकों और सेना पर श्रृंखलाबद्ध तरीके से मंगलवार को साइबर हमला किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस हमले की आड़ में और गंभीर साइबर हमला होने के संकेत अभी तक नहीं मिले हैं। तकनीकी भाषा में इसे डिस्ट्रिब्यूटेड डिनायल ऑफ सर्विस (डीडीओएस) हमला बताया जा रहा है, जिसका अर्थ है कि किसी सर्वर को लक्षित कर उस पर इंटरनेट डेटा की बाढ़ कर देना, ताकि सामान्य तौर पर आने वाला डेटा बाधित हो जाए।
हमले के कारण यूक्रेन की कम से कम 10 वेबसाइट बंद हो गईं, जिनमें रक्षा, विदेश और संस्कृति मंत्रालय की वेबसाइट शामिल थीं। इसके अलावा दो सबसे बड़े सरकारी बैंकों की वेबसाइट भी प्रभावित हुई।
इस प्रकार के हमलों में वेबसाइट पर भारी मात्रा में श्जंक डेटाश् भेजा जाता है जिससे वेबसाइट नहीं खुलती। यूक्रेन के वरिष्ठ साइबर रक्षा अधिकारी विक्टर झोरा ने कहा, “इस डीडीओएस हमले से किसी अन्य प्रकार की क्षति होने की सूचना नहीं है।”
Leave a Reply