
यूनिक समय, नई दिल्ली। सनी देओल और रणदीप हुड्डा की फिल्म जाट 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। रिलीज होने के बाद से ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। लेकिन अब यह फिल्म एक सीन को लेकर विवादों में आ गई है। जालंधर के थाना सदर में जाट फिल्म के एक्टर और डायरेक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
जाट फिल्म में काम करने वाले बॉलीवुड एक्टर सनी देओल, रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार, डायरेक्टर गोपी चंद, प्रोड्यूसर नवीन मालिनेनी के खिलाफ जालंधर में केस दर्ज किया गया है। यह केस धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में धारा 299 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है
एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि रणदीप हुड्डा ने ईसा मसीह और ईसाई धर्म में इस्तेमाल होने वाली पवित्र चीजों का अपमान किया है। पिछले कुछ दिनों से ईसाई समुदाय इस पर गुस्सा जाहिर कर रहा है। फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर पर आरोप है कि उन्होंने अपनी फिल्म में ऐसे सीन डाले हैं जिससे धार्मिक प्रतीक का अपमान हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और संबंधित अधिकारियों ने यह आश्वासन दिया है कि आरोपों की निष्पक्ष जांच की जाएगी।
Leave a Reply