आज वित्त मंत्री अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए शाम 5 बजे कर सकती हैं बड़ी घोषणा!

नई दिल्ली। देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज बड़े ऐलान कर सकती है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, शाम 5 बजे होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में वित्त मंत्री राहत पैकेज को लेकर कई घोषणाएं कर सकती है. इसमें खासकर ऑटो और रियल्टी सेक्टर को पटरी पर लाने के लिए ऐलान किए जा सकते हैं. CNBC आवाज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, देश के 4 बड़े सेक्टर्स के लिए राहत पैकेज की घोषणा हो सकती है. खासकर फाइनेंशियल सेक्टर, एमएसएमई, MSME रियल एस्टेट बैंक और एनबीएफसी को लेकर ऐलान होने की उम्मीद है.

विदेशी निवेशकों के लिए शर्तें आसान की जाएंगी
सूत्रों के मुताबिक, फाइनेंशियल मार्केट के लिए भी सरकार कदम उठाएगी और फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टर्स (FPIs) को सरचार्ज से राहत देगी.

आपको बता दें कि बजट में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने सालाना 2 करोड़ रुपये से ज्यादा कमाई वाले लोगों पर सरचार्ज बढ़ा दिया था. विदेशी निवेशकों के लिए शर्तें आसान की जाएंगी.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*