पंचायत राज मंत्री ने मृतक की मां को सौंपा 4 लाख का चैक, गांव प्रधान को दिये आवास व शौचालय बनवाने के निर्देश
यूनिक समय,मथुरा। जनपद के गांव जोनाई में पहुंचे जनपद के प्रभारी एवं पंचायत राज मंत्री भूपेंद्र सिंह ने जनपद में गुरुवार की दोपहर आई आंधी में मृतक हुए कृष्णा की मां को आर्थिक सहायता के लिए 4 लाख रूपये का चैक प्रदान किया। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत एक मकान व शौचालय बनवाने के लिए गांव प्रधान को कार्यवाही करने को कहा।
बतादें जौनाई निवासी अतर सिंह भाट का एक परिवार निर्माणाधीन मकान में रह रहा था। वह आसपास के गांवों में भिक्षावृत्ति कर परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। गुरुवार को दोपहर को आंधी से मकान गिर गया। अतर सिंह का परिवार मलबे में दब गया। अतर सिंह और उसकी पत्नी रामप्यारी (55), कृष्णा (14) पुत्र महावीर, सोमवीर (13) घायल हो गए। अस्पताल में घायल कृष्णा ने दम तोड़ दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में आधी तूफान में मृतक हुए लोगों के परिजनों को चार—चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की थी। इसी निर्देश का पालन कराने के लिए जनपद के प्रभारी मंत्री भूपेन्द्र यहां पहुंचे थे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्रा, सीडीओ रामनेवास, पीडी रविकिशोर त्रिवेदी, जिला पंचायत राज अधिकारी प्रीतम सिंह, बीडीओ मथुरा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Leave a Reply