पाकिस्तान में 10 करोड़ की लागत से बनेगा पहला हिंदू मंदिर, ये रखा जाएगा नाम

हिंदू मंदिर
हिंदू मंदिर

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने राजधानी इस्लामाबाद में पहले हिंदू मंदिर के निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस पर 10 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. कृष्ण मंदिर राजधानी के एच-9 इलाके में 20,000 वर्ग फुट के प्लॉट पर बनाया जाएगा। मानवाधिकारों के संसदीय सचिव लाल चंद्र माल्‍ही ने बताया कि इमरान खान सरकार से मंदिर के निर्माण के लिए विशेष आर्थिक मदद की अपील की गई है। मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि मंत्री पीर नूरुल हक पहले ही मंदिर निर्माण के लिए विशेष अनुदान का मामला प्रधानमंत्री इमरान खान के सामने उठा चुके हैं।

महिलाओं ने नेताजी को जड़े दनादन थप्पड़, ये है पूरा मामला

मंगलवार को मंदिर के भूमि पूजन समारोह के लिए मानवाधिकारों के संसदीय सचिव लाल चंद्र माल्‍ही पहुंचे जहां उन्होंने धर्मिक स्थल की नींव रखी। वहां मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, आजादी से पहले इस्लामाबाद और आस-पास के क्षेत्र में कई मंदिर थे जिनमें से एक सैदपुर गांव और एक कोरंग नदी के पास मौजूद है, हालांकि अब उनका इस्तेमाल नहीं किया जाता। उन्‍हें उनके हाल पर छोड़ दिया गया है।

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक पिछले कई दशकों से इस्लामाबाद में हिंदुओं की आबादी में इजाफा हुआ है, इसलिए यहां मंदिर की आवश्यकता महसूस हो रही थी। इस बीच लाल चंद्र माल्‍ही ने पाकिस्तान सरकार से अल्पसंख्यकों के लिए इस्लामाबाद में श्मशान की कमी को लेकर भी अपील की है। बता दें कि इस्लामबाद में बनाए जा रहे कृष्ण मंदिर का पूरा खर्च पाकिस्तान सरकार वहन करेगी, रिपोर्ट के मुताबिक धार्मिक मामलों के मंत्री पीर नूरुल हक कादरी ने इस बात की जानकारी मीडिया को दी है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*