बर्थ-डे पार्टी से लौट रहे थे पांच जिगरी दोस्त, रास्ते में ही दो ने हमेशा के लिए साथ छोड़ दिया

कुशीनगर। तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना दो दोस्तों की दर्दनाक मौत का कारण बन गया। कुशीनगर जिले में 5 अक्टूबर की सुबह हुए इस भीषण हादसे में मारे गए दोनों युवक बर्थ-डे पार्टी से लौट रहे थे। जनपद के कप्तानगंज के परबगहा वीर बाबा के स्थान के समीप गोरखपु-कप्तानगंज मार्ग पर इनकी अनियंत्रित कार पलट गई। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में तीन लोग घायल हुए हैं।

पुलिस के अनुसार, इस सड़क हादसे में कार सवार कप्तानगंज के दीपक चौधरी व अरमान अंसारी की मौत हो गई। दोनों कार की अगली सीट पर बैठे थे। हादसे में कार सवार तीन अन्य कप्तानगंज के ही विवेक पासवान, नीरज यादव, अमन यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। ये पांचों अच्छे दोस्त थे। सभी गोरखपुर एक बर्थडे पार्टी मनाने गए थे।

बेकाबू होकर पलटी कार

घायलों ने बताया कि सभी दोस्त गोरखपुर में बुधवार रात बर्थ-डे पार्टी मनाने गए थे। गुरुवार सुबह वापस घर लौट रहे थे, तभी कार हादसे का शिकार हो गई। हादसे की वजह कार की स्पीड अधिक होना बताई गई है। कार बेकाबू होकर पलट गई और पूरी तरह डैमेज हो गई।पांचों लोग दुर्घटनाग्रस्त कार में ही फंस रह गए थे। उनकी चीखें सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच और उन्हें निकालने की कोशिश की। स्थानीय लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हालांकि अगली सीट पर बैठे अरमान अंसारी और दीपक चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई।

4 अक्टूबर की सुबह वाराणसी में भी ऐसा ही एक भीषण सड़क हादसा हुआ था। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई थी। दिल दहलाने वाला यह हादसा फूलपुर के करखियांव में सुबह 4.30 बजे हुआ था, जब ट्रक और अर्टिगा कार की आमने-सामने से टक्कर हो गई। इस हादसे में 3 साल का एक बच्चा चमत्कारिक रूप से बच गया। मरने वाले सभी लोग पीलीभीत के हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*