एक मंच पर बिखरी विभिन्न प्रदेशों की लोक संस्कृति

यूनिक समय, मथुरा। ग्रोइंग सोल किड्स गुरुकुल में चल रहे 11वें गणेश उत्सव अंतर्गत विद्यालय के दो दिवसीय वार्षिकोत्सव क्रिएशन 2023 देश की विभिन्न लोक संस्कृति और लोक संगीत की बेहतरीन प्रस्तुतियों की छाप छोड़ गया। मंच पर 400 से अधिक बच्चों ने लोक नृत्य के साथ साथ रोमांचकारी प्रस्तुतियों से हर किसी के दिल को जीत लिया।

मुख्य अतिथि अमरनाथ शिक्षण संस्थान के चेयरमैन डा आदित्य कुमार वाजपेई ने दीप जलाया। उनके साथ डा. अनीश वाजपेयी, अमरनाथ डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डा अनिल वाजपेयी, डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डा. मीनाक्षी वाजपेयी ने पुष्पांजलि अर्पित की। पहले दिन प्ले ग्रुप से द्वितीय तथा दूसरे दिन तृतीय से कक्षा आठवीं तक के विद्यार्थियों ने अपनी ब्रज लोक नृत्य के अलावा हरियाणवी, राजस्थानी, पंजाबी लोकनृत्यों के अनुपम छटा बिखेरते हुए दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया।

कव्वाली के माध्यम से बच्चों ने मनोहारी प्रस्तुति दी। अफलातून में मंच पर एक साथ 80 से अधिक बच्चों ने शारीरिक सौष्ठव और आपसी सामंजस्य और तालमेल के बीच अजीबो गरीब करतबों का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों को खूब रोमांचित किया। भारतीय वैज्ञानिकों को समर्पित प्रस्तुति मिशन चंद्रयान के माध्यम से विद्यालय की छात्राओं ने यह संदेश दिया कि विज्ञान चाहे कितना ही आगे क्यों न हो बिना ईश्वरीय शक्ति के उसकी सफलता संभव नहीं है। कृष्णावतार के माध्यम से बच्चों मंच पर भगवान श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं के साथ साथ उनके विराट स्वरूप को बड़ी सजीवता के साथ प्रदर्शित किया।

अमरनाथ विद्या आश्रम के प्रधानाचार्य डा अरुण वाजपेयी ने ग्रोइंग सोल की निदेशिका डा सोनिका शर्मा एवं ग्रोइंग सोल की पूरी टीम के साथ समी अभिभावकों को अपनी शुभकामनाएं प्रदान की। निदेशिका डा सोनिका शर्मा ने समस्त अभिभावकों का सहयोग के लिए आभार जताया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*