यूनिक समय। सर्दियों के मौसम में ड्राई स्किन की समस्या हर किसी को होती है. दरअसल सर्दियों में त्वचा में नमी कम होने की वजह से स्किन ड्राई हो जाती है. इस मौसम में चलने वाली हवा की वजह से ही त्वचा खुश्क होती है और इस कारण स्किन फटने लगती है और अस्वस्थ नजर आती है. ज्यादा दिनों तक ड्राई स्किन की अनदेखी करने से कई बार यह समस्या बढ़ भी सकती है
कई बार तो रूखी त्वचा से खून भी आ सकता है. यानी सर्दियों के मौसम में आपकी स्किन ज्यादा देखभाल मांगती है. अगर आप सोच रहे हैं कि कैसे ठंड के मौसम में स्किन की केयर करें तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि हम कुछ ब्यूटी हैक्स और स्किन केयर टिप्स आपको बता रहे हैं (Skin Care For Winter) जिन्हें इस सर्दी के मौसम में अपनाकर आप स्किन की कई समस्याओ से निजात पा सकते हैं.
अपनी स्किन के प्रति अनुशासित रहें
अक्सर लोग हफ्ते की शुरूआत में तो स्किन केयर रूटीन को फॉलो करते हैं लेकिन वीकेंड आते-आते उनका ये रूटीन भी बिगड़ने लगता है. ड्राई स्किन की समस्या से निजात पाने के लिए हफ्ते की शुरूआत हो या वीकेंड, यानी हर दिन स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना जरूरी है. ऐसा करने से बेहतर परिणाम मिलेंगे और सर्दी के मौसम में भी आपकी त्वचा खिल उठेगी.
फेशियल ऑयल का करें इस्तेमाल
ज्यादा ठंड बढ़ने पर स्किन भी ज्यादा ड्राई होने लगती है. ऐसे में स्किन को स्वस्थ और खूबसूरत बनाए रखने के लिए फेशियल ऑयल काफी जरूरी होते हैं. सर्दी के मौसम में रेग्यूलर तौर पर फेशियल ऑयल का इस्तेमाल करने से स्किन को मॉइश्चराइजर मिलता है और त्वचा की ड्राईनेस भी खत्म होती है.
क्रीमी फॉर्मूला अपनाना है बेहद जरूरी
सर्दी के मौसम में स्किन की अतिरिक्त देखभाल करनी जरूरी होती है. इस मौसम में कई स्किन को ज्यादा हाइड्रेशन की जरूरत होती है, इस कारण इस दौरान ज्यादा क्रीमी वाले फॉर्मूला को अपना सही रहता है. इसके लिए आप अपनी क्रीम के साथ सीरम और दूसरे स्किन केयर प्रॉडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपनी रोज की बॉडी लोशन की जगह रिच बॉडी बटर्स का इस्तेमाल करें तो बेहतर परिणाम मिलेंगे
डाइट का रखें खास ख्याल
सर्दियों के मौसम में स्किन और बॉडी को फिट रखने के लिए (Skin Care For Winter) डाइट भी उसी के अनुसार लेनी चाहिए. महंगी क्रीम के इस्तेमाल करने से स्किन सॉफ्ट और स्वस्थ नहीं बन सकती है इसके लिए आपकी डाइट भी पोषक तत्वों से भरपूर होनी चाहिए. अपनी डाइट में फलों और सब्जियों को शामिल करें
स्क्रब करें
सर्दियों के मौसम में मृत त्वचा एक बड़ी समस्या हो सकती है. इस कारण स्किन में खुजली और फलाकिंग जैसी समस्या शुरू हो जाती है, खासतौर पर हाथों और पैरों की स्किन सर्दी के मौसम में डेड हो जाती हैं. इसलिए डेड स्किन की समस्या से बचने के लिए सर्दी के मौसम में एक बार स्किन पर स्क्रब का इस्तेमाल करे और उन्हें बाम लगाकर हाइड्रेट रखें.
Leave a Reply