मंत्री ने बेटे के बर्थडे पार्टी में विदेशी डांसर्स ने लगाए ठुमके बेकाबू हुए लोग

राजस्थान सरकार में सैनिक कल्याण विभाग के मंत्री राजेद्र सिंह गुढ़ा विदेशी डांसरों के ठुमकों के चलते चर्चा में हैं। 9 सितंबर को झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी में स्थित मंत्री के फार्म हाउस में पार्टी रखी गई थी। बेटे शिवम गुढ़ा का जन्मदिन मनाने के लिए मंत्री ने पूरी तैयारी की थी। पार्टी को रंगीन बनाने के लिए विदेशी डांसर्स को बुलाया गया था। देर रात तक विदेशी डांसर्स ने परफॉर्म किया।

हिंदी फिल्मों के गानों पर अश्लील डांस किया गया। इस दौरान लोग कई बार बेकाबू हो गए तो मंत्री खुद भीड़ कंट्रोल करते दिखे। इस डांस प्रोग्राम का वीडियो सामने आया है। मामले ने तूल पकड़ा तो मंत्री ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि खुशी का माहौल था, इसलिए समर्थक ने पार्टी बुक कर दी थी। मैं मंच पर गया था। हजारों लोग डांस देखने के लिए जुटे थे। अचानक डांस बंद करा देता तो लोग भड़क सकते थे। इसके चलते दो-तीन गाने के बाद डांस बंद करा दिया।

 

मंत्री के बेटे शिवम गुढ़ा के जन्मदिन को लेकर 9 सितंबर को भोज भी दिया गया था। मंत्री के सैकड़ों समर्थक भोज में शामिल हुए। भोज के बाद रात करीब 8 बजे डांस प्रोग्राम शुरू हुआ। विदेशी डांसर्स समेत 10 डांसर्स को बुलाया गया था। डांस प्रोग्राम रात 10 बजे के बाद तक चला। लोग बेकाबू होने लगे तो इसे बीच में ही बंद करा दिया गया।

इससे पहले दिन में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। उदयपुर वाटी प्रीमियर लीग क्रिकेट कॉम्पटिशन के समापन के अवसर पर विजेता टीम को ट्रॉफी और पुरस्कार भेंट किए गए थे। मंत्री के बेटे के जन्मदिन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल होने के लिए आए थे। उन्होंने उदयपुरवाटी में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि यदि मंत्री राजेंद्र नहीं होते तो आज सीएम शायद कोई दूसरा होता।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*