![38](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2022/08/38-678x381.jpg)
एक बहू के लिए संयुक्त परिवार वाले ससुराल में बहुत सी चुनौतियां सामने होती हैं। अपने काम और बात-व्यवहार से पति से लेकर, सास-ससुर, जेठ-जेठानी और ननद के साथ-साथ परिवार के बच्चों तक को खुश रखने के लिए उसे संघर्ष करते रहना पड़ता है। ..और जब बहू विदेशी हो और परिवार देसी, वो भी संस्कारी, फिर तो चुनौतियां डबल-ट्रिपल हो जाती हैं। ऐसी ही एक डच बहू का ससुराल में गुजारे एक दिन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
View this post on Instagram
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वायरल वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि प्रभु विशा की मां को डच बहू खुश करने के लिए आधा दर्जन से भी अधिक दक्षिण भारतीय व्यंजन पकाती है और सर्व करती है। बहू स्टेफनी अपनी सास को खुश कर पाए, इसके लिए प्रभु विभा खुद अपनी पत्नी की मदद करते हुए वीडियो में देखे जा सकते हैं।
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो क्लिप को प्रभु विशा ने खुद अपने अकाउंट हैंडल से पोस्ट किया है। इसमें वे स्टेफनी के साथ किचन में डोसा, इडियप्पम, पूरी, ऑपम, पुट्टू, कुल्ली पनियारम और रवा उपमा जैसी लज्जतदार डिशेज बनाते देखे जा सकते हैं। वायरल वीडियो के साथ प्रभु विशा ने कैप्शन में लिखा, बताने या समझाने की तुलना में हाथ से बनाकर खिलाने और खाने का अपना अलग ही अहसास है और इसे बयां नहीं किया सकता।
वायरल हो रहे इस वीडियो क्लिप में देखा जा सकता है कि एक डच महिला साऊथ इंडियन डिशेज बना रही है। इस वायरल क्लिप को एक करोड़ से अधिक बार देखा गया और इसे ढाई लाख यूजर्स ने पसंद किया है। वीडियो को महिला के पति ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। हजारों यूजर्स ने इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट बॉक्स में मजेदार टिप्पणियां की हैं। बहुत से यूजर्स इस डच महिला जिसका नाम स्टेफनी है, के काम और व्यवहार दोनों की तारीफ की है।
Leave a Reply