नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यानी एनसीबी ने 5 करोड़ की कीमत की ड्रग्स बरामद की है। 106 कैप्सूलों में भरी हुई ड्रग्स को एक महिला अपने पेट में छिपा कर ले जा रही थी। इस मामले में ब्राजील की महिला का गिरफ्तार किया गया है। ड्रग्स तस्करी के मामले में यह एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है।
एनसीबी के मुताबिक, 14 मई को एनसीबी को जानकारी मिली कि एक महिला ब्राजील से आ रही है जिसके पास कोकीन के कैप्सूल हैं। एनसीबी ने टीम बनाई और इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर टीम को तैनात कर दिया। एनसीबी को एक महिला संदिग्ध नजर आई। टीम ने महिला के सामान की जांच की लेकिन कोई ड्रग्स बरामद नहीं हुई. लेकिन जांच अधिकारियों को उसकी बातों पर शक होने लगा. महिला जांच अधिकारियों के सवालों का जवाब ठीक से नहीं दे पा रही थी।
महिला को मेडिकल जांच के लिए सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। महिला का एक्सरे करवाया गया. एक्सरे में महिला के पेट में कैप्सूल दिखाई दिए। उसके बाद महिला का ऑपरेशन किया गया और उसके पेट से 106 अमेरिकन कोकीन के कैप्सूल बरामद हुए।
Leave a Reply