झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में दो इलेर्क्ट्राेनिक शोरूम में भीषण आग लगने से एक महिला सहित 4 लोग जिंदा जल गए। आग ने सीपरी बाजार इलाके में स्थित तीन मंजिला इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम और एक स्पोर्ट्स स्टोर को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे लोग अंदर फंस गए। अग्निकांड में यूनाइटेड इंश्योरेंस कंपनी में असिस्टेंट मैनेजर रजनी राजपूत को जिंदा बाहर निकाला गया था, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। आग की लपटों में घिरा एक कर्मचारी चीख-चीखकर फायर फाइटर्स से गुहार लगाता रहा कि भैया बचा लो!
झांसी के सीपरी बाजार में यह हादसा हुआ। आग पर करीब 10 घंटे बाद काबू पाया जा सका। आग इतनी भीषण थी कि आसपास से फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ीं। बाद में सेना से मदद लेनी पड़ी। वीआर ट्रेडर्स में कार्यरत कर्मी आग से घिरा देखकर शोरूम के पीछे बने टॉयलेट में भागे। एक कर्मी आकाश ने जब टॉयलेट से बाहर नहीं निकल पाया, तो वो चीखने लगा कि भैया बचा लो। बाद में उसकी मौत हो गई। इस अग्निकांड में करीब 40 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान है। 100 से अधिक वाहन भी जलकर राख हो गए।
पुलिस के मुताबिक, मिशन कम्पाउंड निवासी नितेश और रीतेश अग्रवाल का सीपरी बाजार में वीआर ट्रेडर्स के नाम से इलेक्ट्रोनिक शोरूम है। इसी शोरूम के फर्स्ट फ्लोर से आग भड़की थी। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से यह हादसा हुआ।
आग इतनी भयानक थी कि लपटें और धुआं 10 किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रहा था। आग को बुझाने में यूपी और एमपी स्टेट के अलग-अलग जिलों की दमकल की करीब 50 गाड़ियां बुलानी पड़ीं। झांसी कलेक्टर रवींद्र कुमार ने आग की वजह जानने के लिए जांच के आदेश दिए हैं।
Leave a Reply